बुधवार, 16 नवंबर 2016

कर्ज उतारने के लिए करें हनुमानजी जी का चमत्कारी उपाय दिलायेगा आपको मुक्ति

 


यदि आपके उपर किसी तरह का कर्ज है या कोई संकट आ खड़ा हुआ है तो आटे के पांच दिए बनाकर एक एक दिए को बढ़ के अलग अलग पत्ते पर रखें। अब उन्हें हनुमान मंदिर में ले जाकर हनुमानजी की प्रतिमा के समक्ष दिए जला दें। वहीं बैठकर हनुमानजी से अपने संकट और कर्ज मुक्ति की प्रार्थना करें। यह कार्य आप पांच मंगलवार तक करें। इस दौरान आते जाते वक्त मौन रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें