एक पीपल का पत्ता शनिवार को घर ले आएं। उसे गंगा जल से भली -भांति धोले। उस पर एक माला गायत्री मन्त्र की जप लें। अब इसे अपने पर्स में ,कैश बॉक्स में अथवा गद्दी के नीचे रख लें। इस पीपल के पत्ते को हर शनिवार बदलें। व्यापार में व्रद्धि तथा घर में सुख -शांति और बरकत होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें