गुरुवार, 24 नवंबर 2016

वास्तु के अनुसार, यदि सही दिशा में पौधा नहीं लगाया गया तो धनलाभ के बजाय हानि का सामना करना पड़ता है



वास्तु शास्त्रीयों का मानना है कि मनी प्लांट के पौधे को घर में लगाने के लिए आग्नेय दिशा सबसे उचित दिशा है। इस दिशा में यह पौधा लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का भी लाभ मिलता है। मनी प्लांट को आग्नेय यानि दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाने का कारण ये है इस दिशा के देवता गणेशजी है  गणेश जी अमंगल का नाश करने वाले हैं जबकि शुक्र सुख-समृद्धि लाने वाले। यही नहीं बल्कि बेल और लता का कारण शुक्र को माना गया है। इसलिए मनी प्लांट को आग्नेय दिशा में लगाना उचित माना गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें