सोमवार, 19 दिसंबर 2016

आय का स्त्रोत स्थाई हो जाएगा साथ ही उसमें बढ़ोत्तरी भी होगी अगर करें यह छोटा सा उपाय


पांच कमल बीज व पांच लाल फूलों  को एक पीले कागज पर रखें तथा कमल के फूल  पर यह मंत्र 21 बार कुंकुम से लिखें-
ऊँ श्रीं शिवत्वं श्रीं ऊँ
इस कागज पर कमल बीजों और फूलों को लपेट कर बुधवार को रात्रि  के समय किसी तिराहे पर डाल दें।
इस उपाय को करने से शीघ्र ही आपकी आमदानी का स्त्रोत  स्थाई हो जाएगा और उसमें बढ़ोत्तरी भी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें