रविवार, 11 दिसंबर 2016

घर आया धन फिजूल के कार्यों में पानी की तरह बह जाता है, तो ये एक उपाय अवश्य करें:





किसी भी शुक्रवार को सवा सौ ग्राम साबुत बासमती चावल और सवा सौ ग्राम ही मिश्री को एक सफेद रुमाल में बांध कर मां लक्ष्मी से अपनी गलतियों की क्षमा मांगते हुए, उनसे अपने घर में स्थायी रूप से रहने की प्रार्थना करते हुए, उसे बहते जल में प्रवाहित कर दें रावण संहिता में दर्ज यह शास्त्रीय उपाय धीरे-धीरे आर्थिक पक्ष को मजबूत बनाता है। किंतु एक बात का ध्यान रहे कि आप साफ एवं बहते हुए जल में ही बताई गई सामग्री को अर्पित करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें