गुरुवार, 29 दिसंबर 2016

सियार सिंगी का ये उपाय करने से निश्चित ही लाभ होगा




बुधवार के दिन सियार सिंगी को किसी स्टील की प्लेट में स्थापित कर दें। इस पर कुमकुम या केसर का तिलक लगायें। फिर इस पर चावल और फूल अर्पित करें और निम्न मंत्र का जप आसन में बैठ कर करें।
‘ॐ नमो भगवती पद्मा श्रीम ॐ हरीम, पूर्व दक्षिण उत्तर पश्चिम धन द्रव्य आवे, सर्व जन्य वश्य कुरु कुरु नमः’।।इस मंत्र का मात्र 108 बार जप 21 दिन इस सियार सिंगी के सामने करें। 21 दिन के बाद इसको किसी डिब्बी में संभालकर रख दें। अगर दुकान न चल रही हो तो दुकान में किसी सुरक्षित स्थल में रख दें और केवल 21बार इस मंत्र का उच्चारण करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें