मंगलवार, 4 अप्रैल 2017

बृहस्पतिवार को जिस घर में नहीं की जाती ये चीजें, वहां से लक्ष्मी कभी दूर नहीं जाती





गुरु की प्रसन्नता के लिए इस दिन खासतौर पर विशेष रूप से केले के वृक्ष की पूजा का महत्व है। केले का वृक्ष विष्णु का रूप भी माना गया है।
   
ध्यान रखें इन बातों का --

केले के वृक्ष का पूजन तो करें लेकिन स्वयं इस दिन केला न खाऐं। भोग के रूप में केला भगवान विष्णु को चढ़ाना शुभ माना जाता है। केले का दान अवश्य करें।
नमक न खाएं।
भोजन में पीले रंग के भोज्य पदार्थ खाएं जैसे चने की दाल, बेसन, मक्की का आटा आदि।
गुरूवार के दिन पीले वस्त्र पहनें।
पीले रंग के फल खाऐं जैसे पपीता और आम आदि का सेवन करें।
पीले चन्दन का तिलक पहले भगवान को लगाएं, फिर स्वयं लगाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें