सोमवार, 10 अप्रैल 2017

हनुमान जयंती पर करें कुछ सरल व प्रभाव शाली प्रयोग जो बदल देंगे आपकी किस्मत----



इस वर्ष चैत्र पूर्णिमा पर हनुमान जयंती मंगलवार, 11 अप्रैल 2017 को है। श्री हनुमान कलयुग के शीघ्र ही प्रसन्न होने वाले देवता हैं। हनुमान जयंती के दिन किसी भी हनुमान मंदिर में यथासंभव पूजन करें तथा नैवेद्य लगाएं। घर पर हनुमानजी का कोई भी चित्र लाल कपड़े पर रखकर पूजन करें। पूजन में चंदन, सिन्दूर, अक्षत, कनेर, गुड़हल या गुलाब के पुष्प प्रयोग करें। नैवेद्य में मालपुआ, बेसन के लड्डू आदि लें तब आरती कर संकल्प लेकर अपनी समस्या के अनुसार मंत्र जप करें।  हर मंगलवार पढ़ें रामभक्त हनुमान के 108 चमत्कारी नाम

1. 'ॐ हं हनुमते नम:।'

वाद-विवाद, न्यायालय आदि के लिए प्रयोग किया जा सकता है।

2. 'ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकायं हुं फट्।'

शत्रु से अधिक भय जान-माल का डर हो, तो यह प्रयोग उचित रहेगा।  .
3. 'ॐ हं पवननन्दनाय स्वाहा।'

हनुमानजी के दर्शन सुलभ होते हैं, यदि नित्य यह पाठ किया जाए। 4. 'ॐ नमो हरि मर्कट मर्कटाय स्वाहा।'

शत्रु बलवान होने पर यह जप निश्चित लाभ देता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें