शुक्रवार, 29 अप्रैल 2016

मोटापा कम करने का सरल उपाय









यदि कोई स्त्री अथवा कन्या अपनी आयु से अधिक मोटी है और किसी भी उपाय से मोटापा कम नहीं होता है तो इसके लिये वह दायें हाथ की मध्यमा अंगुली में काला रश्मी धागा बांध कर उसके ऊपर रांगे की अंगूठी धारण कर ले तो कुछ ही समय में मोटापा कम होने लगता है। यह उपाय शनिवार को करना चाहिये।




पेट दर्द का सरल उपाय









यदि किसी महिला को पेट में किसी कारण से अधिक दर्द रहता है तो वह मंगल वार से अपने सिरहने किसी तांबे के लोटे में जल रखे और प्रातः उठकर खाली पेट उस जल का सेवन करे। इस उपाय से हर प्रकार के पेट दर्द का निवारण हो जायेगा।


 

शीघ्र विवाह का सरल उपाय













विवाह योग्य लोगों को नहाने वाले पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करना चाहिये। केसर का भी उपयोग करना चाहिये।





इत्र के द्वारा आर्थिक हानि का सरल उपाय





य दि आपको अचानक आर्थिक हानि अधिक होती है तो आप सात शुक्रवार को किन्हीं सात सुहागिनों को अपनी पत्नी के माध्यम से लाल  वस्तु उपहार में दें। यदि उपहार में इत्र भी हो तो इस प्रयोग से तुरन्त ही आपकी हानि बन्द हो जायेगी।

पीपल से करे लक्ष्मी प्राप्ति का सरल उपाय









शास्त्रानुसार प्रत्येक पूर्णिमा पर प्रातः १० बजे पीपल वृक्ष पर माँ लक्ष्मी का फेरा लगता है ,इसलिये जो व्यक्ति आर्थिक रूप से परेशान हो उनको इस समय अवश्य ही पीपल के वृक्ष के साथ माँ लक्ष्मी की उपासना करनी चाहिये



गुरुवार, 28 अप्रैल 2016

धन लक्ष्मी का सरल उपाय







आप घर में नियमित रूप से पूजा करते समय जो दीपक जलाते है ,उसमें रुई की बत्ती के स्थान पर कलावा अर्थात मौली का प्रयोग करे क्योकि माँ लक्ष्मी को लाल रंग अधिक प्रिय है.



परिवार की सलामती का सरल उपाय










विवाहित      महिला  को अपने परिवार की सलामती के लिये नित्य ही माँ दुर्गा चालीसा के साथ माँ के १०८ नाम अथवा ३२ नाम की माला का नित्य जाप करना चाहिये।




सुखी दाम्पत्य जीवन का सरल उपाय








गुरुवार को केले पर हल्दी लगाकर गुरु के १०८ नामो के उच्चारण से भी पति की मनोवृत्ति बदलती है



 

राहु से बचने का सरल उपाय








रसोई घर में भोजन करने से राहु की शरारतों से बचे रहेगे और मंगल -राहु युति का नेक फल होगा।





संतान सुख का सरल उपाय









औरत के गर्भवती हो जाने के दिन से ही उसके बाजू पर सुई -धागा बांधे और इसे बच्चे के जन्म पर खुद बच्चे के बाजू पर तब्दील कर दिया जाए ,यह रक्षक बंधन कहलाता है और बच्चे की १८ माह की उम्र तक जारी रखना चाहिए। यदि किसी व्यक्ति के बच्चे जन्म लेते ही मर जाते हो तो यह उपाय करने से संतान दीर्घ जीवी भी होती है।


 

घर में बरकत का सरल उपाय






कुछ गृहस्थी में कितना ही करो बराबर कुछ -न -कुछ घटता रहता है। बरकत नहीं होती है। यह भी झगड़ों का एक कारण है। बरकत के लिए रसोई घर के किसी कोने में थोड़ी सी जलकुंभी लाकर लटका दें। जब तक वह रहेगी ,बरकत बनी रहेगी। एक बार लटकाने के बाद दुबारा उसका स्पर्श न करे।


 

बुधवार, 27 अप्रैल 2016

संकट दूर करने का सरल उपाय







यदि आप पर कभी बहुत बड़ा संकट आता है तो आप अपनी आयु के वर्ष के बराबर पक्षियों का मूल्य चूका कर उन्हे आजाद कर दे। आप का संकट कहा गया आप को पता भी नहीं चलेगा।



कार्य सफल होने का संकेत





कही जाते समय यदि आप को कोई ऐसी गाय मिले जो बछड़े को दूध पिला रही हो तो आप उसे कोई फल अथवा अन्य वस्तु अवश्य खिलाये। यह बहुत शुभ संकेत है ,जिसका आपको सुफ़ल प्राप्त होगा
 

धन लाभ का सरल उपाय





जिस स्थान पर आप घन अथवा अन्य मूल्यवान वस्तु रखते है वहां प्रथम शुक्रवार को लाल वस्त्र मे ११ सूखे छुहारे रखने से आर्थिक लाभ प्राप्त होते है./ .
 

रोजगार प्राप्त करने का सरल उपाय.





किसी भी शुभ समय मे आप पीले वस्त्र धारण कर पश्चिम की ओर मुख करपट्टे पर चने की दाल की ढेरी बनाकर उस पर तांबे के कलश में जल भरकर उसके ऊपर एक कटोरी रखें। उसमे एक पारद मोती ,सात अभिमंत्रित धनकारक कौड़ियां ,एक चेटक हकीक ,एक मोती ,शंख व तीन लघु नारियल रखे। हकीक माला से ११ माला जाप ''ॐ श्रीं श्रीं क्लीं ग्लौ गं गणपतये वर वरदये मम नमः ''करें। जाप के बाद कलश के जल को तुलसी के वृक्ष में अर्पित कर दे और अन्य सामग्री को पीले वस्त्र में बांध कर किसी पवित्र नदी में प्रवाहित कर दे कुछ ही समय में आप चमत्कार देखेंगे।

रविवार, 24 अप्रैल 2016

आर्थिक समृद्धि का सरल उपाय








श्री यंत्र को सामने रख कर  नियमित रूप से प्रत्येक शुक्रवार  को श्री सूक्त का पाठ करने से कभी भी आर्थिक  समस्या नही होती है। अतः प्रत्येक शुक्रवार को श्री सूक्त का पाठ अवश्य करना चाहिए। 

सभी प्रकार से सुरक्षा का सरल उपाय







जबकि  रविवार को पुष्य नक्षत्र  हो तो चमेली की जड़ को किसी ताबीज आदि में बाँधकर अपने कण्ठ में धारण करने से सभी प्रकार से  सुरक्षा होती है।
 

दक्षिणमुखी मुख्यद्वार वास्तुदोष निवारण हेतु सरल उपाय








निवास के ईशान कोण में आप किसी मटकी में चांदी की प्लेट रख कर उस प्लेट में कोई पाँच रत्त्न रख कर दक्षिणमुखी मुख्यद्वार दोष मुक्त हो सकते हैं।



संतान प्राप्ति के सरल उपाय








विवाह के बाद अधिक समय निकल जाने पर भी यदि संतान न हो तो यंत्र के समक्ष नियमित रूप से ;संतान गोपाल स्तोत्र 'का पाठ करने से संतान प्राप्ति के योग निर्मित होते है। इस यंत्र के साथ पत्रिका मे जिस गृह के प्रभाव से संतान बाधा आ रही हो ,उस गृह के यंत्र की भी सेवा करनी चाहिये।


 

दुर्घटना से बचने का सरल उपाय





शुक्ल पक्ष के प्रथम मंगलवार को आप किसी लाल रेशमी कपड़े में आठ सूखे छुआरे प्रभु का स्मरण कर प्लास्टिक की थैली मे रखें।,प्रभु कृपा से आप सदैव सुरक्षित रहेंगे।






आकस्मिक धन प्राप्ति के लिये करे यह सरल उपाय




आपके निवास में उत्तर दिशा धन की दिशा होती है। इसलिये आप आकस्मिक व अधिक धन लाभ के लिये इस दिशा में सजावटी जलीय फव्वारे का प्रयोग करें ,यदि संभव हो तो इसी दिशा में आप मछली घर भी रख सकते है। इसके प्रभाव से आप कभी संकट में नहीं आयंगे


यदि बच्चे के दांत निकलने मे हो समस्या तो करे यह सरल उपाय



किसी बच्चे के दांत  निकलने मे समस्या दे रहे हो तो उसके गले मे मछली का दांत  अथवा सात सीपी की माला धारण करवा दे  दांत आसानी से निकल आएंगे।

सुहाग कीलम्बी आयु मे वृद्वि के लिए सरल उपाय



किसी महिला को दान करने की इच्छा हो तो दान सामग्री मे लाल सिंदूर के साथ इत्र की शीशी चने की दाल तथा केशर अवश्य रखे इससे सुहाग की आयु मे वद्धि होती है।




घर की रक्षा के लिये सरल उपाय

घर की रक्षा के लिये यदि महिला नियमित रूप से शनिवार को चमेली का दीप जला कर ;श्री सुन्दर काण्ड 'का पाठ करती है तो वह घर हर प्रकार की विपदा से बचा रहता है

शनिवार, 23 अप्रैल 2016

धन वृद्धि के आसान उपाय





लाल रंग का रिबन ,तांबे के साथ ,मुख्य द्वार में बांधने से घर मे सुख शांति और धन की वृद्धि होती है



सभी प्रकार के कार्यों में सिद्धि प्राप्ति के लिए और आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए शुक्ल पक्ष के प्रथम मंगलवार से करें यह उपाय






प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा और उनका ध्यान करे। हनुमान चालीसा का पाठ करे। शुक्ल पक्ष के प्रथम मंगलवार से उपाय प्रारंभ करे. सोते समय एक छोटा सा चाकू सिरहाने रखे। जिस कमरे मे सोते हो ,उसमे कपूर का दीपक जलाए। समस्या का समाधान होगा ,   पूर्व जन्म के पाप नष्ट होंगे स्थितियां अनुकूल होंगी तथा मानसिक अशांति दूर होंगी





नजर दोष शांति का सरल उपाय



जूता लेकर नजर दोष  से  पीड़ित व्यक्ति पर सात बार घुमाकर जूते को जमीन पर जोर से मारे तत्पश्चात ॐ नमः शिवाय मंत्र का मन ही मन जप करे।


बच्चे के अत्यधिक रोने तथा नींद न आने पर बृहस्पतिवार को करें यह सरल उपाय



बच्चे के अत्यधिक रोने तथा नींद न आने से किसी भी बृहस्पतिवार को एक फिटकरी का टुकड़ा , सफेद रंग के वस्त्र में बांधकर , सफ़ेद धागे से बच्चे के गले में बांध दें ,तो बच्चा सुख पूर्वक सोएगा।


हिन्दी एस्ट्रो ब्लॉग में आपका स्वागत है।



हिन्दी एस्ट्रो ब्लॉग में आपका स्वागत है।