शुक्रवार, 29 अप्रैल 2016
गुरुवार, 28 अप्रैल 2016
बुधवार, 27 अप्रैल 2016
रोजगार प्राप्त करने का सरल उपाय.
किसी भी शुभ समय मे आप पीले वस्त्र धारण कर पश्चिम की ओर मुख करपट्टे पर चने की दाल की ढेरी बनाकर उस पर तांबे के कलश में जल भरकर उसके ऊपर एक कटोरी रखें। उसमे एक पारद मोती ,सात अभिमंत्रित धनकारक कौड़ियां ,एक चेटक हकीक ,एक मोती ,शंख व तीन लघु नारियल रखे। हकीक माला से ११ माला जाप ''ॐ श्रीं श्रीं क्लीं ग्लौ गं गणपतये वर वरदये मम नमः ''करें। जाप के बाद कलश के जल को तुलसी के वृक्ष में अर्पित कर दे और अन्य सामग्री को पीले वस्त्र में बांध कर किसी पवित्र नदी में प्रवाहित कर दे कुछ ही समय में आप चमत्कार देखेंगे।
रविवार, 24 अप्रैल 2016
दक्षिणमुखी मुख्यद्वार वास्तुदोष निवारण हेतु सरल उपाय
यदि बच्चे के दांत निकलने मे हो समस्या तो करे यह सरल उपाय
शनिवार, 23 अप्रैल 2016
सभी प्रकार के कार्यों में सिद्धि प्राप्ति के लिए और आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए शुक्ल पक्ष के प्रथम मंगलवार से करें यह उपाय
प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा और उनका ध्यान करे। हनुमान चालीसा का पाठ करे। शुक्ल पक्ष के प्रथम मंगलवार से उपाय प्रारंभ करे. सोते समय एक छोटा सा चाकू सिरहाने रखे। जिस कमरे मे सोते हो ,उसमे कपूर का दीपक जलाए। समस्या का समाधान होगा , पूर्व जन्म के पाप नष्ट होंगे स्थितियां अनुकूल होंगी तथा मानसिक अशांति दूर होंगी
बच्चे के अत्यधिक रोने तथा नींद न आने पर बृहस्पतिवार को करें यह सरल उपाय
सदस्यता लें
संदेश (Atom)