गुरुवार, 28 अप्रैल 2016

संतान सुख का सरल उपाय









औरत के गर्भवती हो जाने के दिन से ही उसके बाजू पर सुई -धागा बांधे और इसे बच्चे के जन्म पर खुद बच्चे के बाजू पर तब्दील कर दिया जाए ,यह रक्षक बंधन कहलाता है और बच्चे की १८ माह की उम्र तक जारी रखना चाहिए। यदि किसी व्यक्ति के बच्चे जन्म लेते ही मर जाते हो तो यह उपाय करने से संतान दीर्घ जीवी भी होती है।


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें