बुधवार, 27 अप्रैल 2016

रोजगार प्राप्त करने का सरल उपाय.





किसी भी शुभ समय मे आप पीले वस्त्र धारण कर पश्चिम की ओर मुख करपट्टे पर चने की दाल की ढेरी बनाकर उस पर तांबे के कलश में जल भरकर उसके ऊपर एक कटोरी रखें। उसमे एक पारद मोती ,सात अभिमंत्रित धनकारक कौड़ियां ,एक चेटक हकीक ,एक मोती ,शंख व तीन लघु नारियल रखे। हकीक माला से ११ माला जाप ''ॐ श्रीं श्रीं क्लीं ग्लौ गं गणपतये वर वरदये मम नमः ''करें। जाप के बाद कलश के जल को तुलसी के वृक्ष में अर्पित कर दे और अन्य सामग्री को पीले वस्त्र में बांध कर किसी पवित्र नदी में प्रवाहित कर दे कुछ ही समय में आप चमत्कार देखेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें