घर में बरकत का सरल उपाय
कुछ गृहस्थी में कितना ही करो बराबर कुछ -न -कुछ घटता रहता है। बरकत नहीं होती है। यह भी झगड़ों का एक कारण है। बरकत के लिए रसोई घर के किसी कोने में थोड़ी सी जलकुंभी लाकर लटका दें। जब तक वह रहेगी ,बरकत बनी रहेगी। एक बार लटकाने के बाद दुबारा उसका स्पर्श न करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें