गुरुवार, 30 मार्च 2017
इलायची करेगी आपकी दरिद्रता दूर तथा बनाएगी आपको धनवान
दरिद्रता दूर करने हेतु किसी दरिद्र, असहाय या हिजड़ों को एक सिक्का दान करें साथ ही उसे हरी इलायची खिलाएं। ऐसा जब भी मौका मिले करते रहें। यदि यह टोटका करने में आप असमर्थ हैं तथा आप धनवान बनना चाहते हैं तो आप अपने पर्स में हमेशा 5 इलायची जरूर रखें। यह बहुत ही प्रभावी तथा अनेको लोगो द्वारा आजमाया टोटका है।
सोने से पूर्व करे यह उपाय और अपने घर से सभी रोगों और नकारात्मक शक्तियों को दूर करे
सर्वप्रथम सभी जूते – चप्पल कमरे से बाहर निकाल के हाथ धो लें। फिर कुछ बुँदे शुद्ध जल की अपने ऊपर छिड़कें और थोड़ा सा कपूर कमरे में जला दें तत्त्पश्चात अपने भगवान् जिनकी आप पूजा करते हैं उनका 3 बार नाम लेकर अपने दोनों हाँथों से 3 बार ताड़ी बजाएं, जितनी दूर तक ताड़ी की आवाज जाएगी उतनी दूर तक दुनिया की कोई भी नकारात्मक शक्ति नहीं रह सकती।
शनिवार, 25 मार्च 2017
क्या आपके पति किसी दूसरी महिला के मोहजाल में फंस गये हैं घबराएं नहीं अपनाएं यह अचूक उपाय
जिस महिला से आपके पति का संपर्क है उसके नाम के अक्षर के बराबर मखाने लेकर प्रत्येक मखाने पर उसके नाम का अक्षर लिख दें|उस औरत से पति का छुटकारा पाने की ईशवर से प्रार्थना करते हुए उन सारे मखानो को जला दें तथा किसी भी प्रकार से उसकी काली भभूत को पति के पैर के नीचे आने की व्यवस्था करें। ऐसा करने से आपके पति का संपर्क उस महिला के साथ टूट जाएगा। यह अपने पति को वापस पाने का कारगर टोटका है।
आपके घर में कमाई तो बहुत है किन्तु पैसा नहीं रुक पाता तो बस करें यह सरल उपाय और देखें परिणाम
अगर आपके घर में कमाई तो बहुत है, किन्तु पैसा नहीं रुकता, तो करें यह उपाय जो करेगा आपकी समस्या का समाधान। जब आटा पिसवाने जाते हैं तो उससे पहले थोड़े से गेंहू में 11 पत्ते तुलसी तथा 2 दाने केसर के डाल कर मिला लें तथा अब इसको बाकी गेंहू में मिला कर पिसवा लें। यह क्रिया सोमवार और शनिवार को करें। फिर घर में धन की कमी कभी नहीं रहेगी।
शनिवार, 11 मार्च 2017
तांबे के सिक्के का शनिवार की शाम गुप्त रूप से करें होने लगेगी आमदनी में वृद्धि
शनिवार की संध्या को हाथ में इक साबुत सुपारी व ताँबे का सिक्का ले जाकर उस पेड़ को आमंत्रित कर आवें, जिस पेड़ पर चमगादड़ों का आवास हो। रविवार को सूर्योदय से पूर्व उस पेड़ की एक शाखा लाकर उसका एक टुकड़ा व्यापारिक आसन या गद्दी के नीचे रखें तथा उस वृक्ष का एक पत्ता सिर पर इस प्रकार धारण करें कि उस पर किसी व्यक्ति की दृष्टि न पड़े।
शनिवार, 4 मार्च 2017
धन प्राप्ति के लिये बुधवार को करेंंगे ये उपाय तो हो जाएंगे मालामाल
पहला उपाय-अगर आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का भंडार है। आपने कई उपाए किए, लेकिन आपको कोई फायदा नही मिला। तो इस बार बुधवार के दिन अपने घर में श्री गणेश जी की सफेद रंग की मूर्ति स्थापित करें। ऐसा करने से आपके घर की सभी नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल जाएगी। साथ ही आपके घर में कभी भी ऊपरी शक्तियों का असर नही होगा।
दुसरा उपाय-आपको इतना धन नही मिलता कि आप संतुष्ट रह सकें तो बुधवार के दिन श्री गणेश की विधि-विधान से पूजा करने के बाद गुड़ और घी का भोग लगाएं और थोडी देर बाद यब भोग गाय को खिला दें। इससे आपको काफी फायदा मिलेगा।
तीसरा उपाय-अगर आपके घर में हमेशा कलह रहती है। जिसके कारण आपके परिवार में कभी सुख-शांति नही रहती है। इसके लिए बुधवार को दूर्वा से बनी हुई प्रतिकात्मक मूर्ति बनवाएं और उसे अपने घर के पूजा-स्थल में स्थापित करें साथ ही इनका रोज विधि-विधान से पूजा करें।
चौथा उपाय-अगर आपके जीवन में बहुत परेशनियां हैं और कम नहीं हो रही है तो आप बुधवार के दिन किसी हाथी को हरा चारा खिलाएं और गणेश मंदिर जाकर भगवान श्रीगणेश से परेशानियों का निदान करने के लिए प्रार्थना करें। कोशिश करे की चारा हाथी को ही खिलायें यदि हाथी ना मिल पाये तो गाय को भी खिला सकते हे। इससे आपके जीवन की परेशानियां कुछ ही दिनों में दूर हो जाएंगी।
पांचवा उपाय-बुधवार के दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद एक कांसे की थाली लें और उस पर चंदन से ऊँ गणपतयै नम: लिखें। इसके बाद इस थाली में पांच बूंदी के लड्डू रखें व समीप स्थित किसी गणेश मंदिर में दान कर आएं। इस उपाय से अचानक धन लाभ होने की संभावना बढ़ जाएगी।
दीपक जलाना भी रहेगा लाभकारी
हनुमानजी की दिव्य कृपा प्राप्त करने के लिए होली वाले सप्ताह से प्रत्येक मंगलवार या शनिवार के दिन विशेष तौर पर हनुमानजी की आराधना करनी चाहिए. इस दिन हनुमान चालीसा या हनुमानजी के मंत्रों का जप करते हुए तेल का दीपक जलाना चाहिए.
इस दौरान हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए मिट्टी के दीये का उपयोग करना सर्वश्रेष्ठ रहता है. इसके अलावा भी प्रतिदिन रात्रि के समय रामभक्त हनुमानजी के सामने सरसों के तेल का दीपक लगाना चाहिए. ध्यान रखें कि यह दीपक सूर्यास्त के बाद ही लगाया जाए. तब यह निश्चित रूप से फलदायी होता है. नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करना हर व्यक्ति के लिए हर क्षेत्र में लाभदायक है
होली का बस एक ही शुभ मंत्र है हर कामना पूरी करने का
होली पर कई सारे टोटके और मंत्र आजमाए जाते हैं। लेकिन सही मायनों में मात्र एक ही मंत्र है जिसके जप से होली पर पूजा की जाती है और इसी शुभ मंत्र से सुख, समृद्धि और सफलता के द्वार खोले जा सकते हैं।
होली का यह शुभ मंत्र -
.. । अहकूटा भयत्रस्तै:कृता त्वं होलि बालिशै: अतस्वां पूजयिष्यामि भूति-भूति प्रदायिनीम: ।।।
इस मंत्र का उच्चारण एक माला, तीन माला या फिर पांच माला विषम संख्या के रूप में करना चाहिए।
यदि आप आर्थिक तंगी से परेशान हो तो लाल चन्दन द्वारा करे यह सरल उपाय
यदि घर में आर्थिक तंगी हो या आप पर बहुत सारा कर्ज़ हो या व्यापार नहीं चल रहा हो तो एक चमकीला लाल कपड़ा लें,उसे बिछा कर उस पर लाल चंदन का टुकड़ा, लाल गुलाब के फूल, रोली तथा 58 पैसे रखें।फिर इस कपड़े में सारे सामान को बांध कर पोटलीनुमा बनाकर अपने घर की तिजोरी या गल्ले में रखें। इससे सभी कार्य सम्पन्न होने लगेंगे और साक्षात लक्ष्मी आपके घर विराजमान होगी।इस प्रयोग को प्रत्येक नवरात्रि पर दोहराने से आप धनवान होते चले जाएंगे।
शुक्रवार, 3 मार्च 2017
लाल किताब में वर्णित कुछ सरल व चमत्कारी उपाय जो बदल सकते है आपकी किस्मत
एक हंडिया में सवा किलो हरी साबुत मूंग की दाल, दूसरी में सवा किलो डलिया वाला नमक भर दें। यह दोनों हंडिया घर में कहीं रख दें। यह क्रिया बुधवार को करें। घर में धन आना शुरू हो जाएगा। काली हल्दी के 7 से 9 दाने बनाएं। उन्हें धागे में पिरोकर धूप, गूगल या लोबान से शोधन (थोड़ी देर इन दानों को इनके धुएं में रख कर) करने के बाद पहन लें। जो भी व्यक्ति इस तरह की माला पहनता है, वह ग्रहों के दुष्प्रभावों, टोने- टोटके व नजर के प्रभाव से सुरक्षित रहता है।
यदि आप किसी भी नए कार्य के लिए जा रहे हैं, तो काली हल्दी का टीका लगाकर जाने से उस कार्य में सफलता मिलने के योग बढ़ जाते हैं।
जो व्यक्ति प्रत्येक बुधवार को 108 कमलगटटे के बीज लेकर घी के साथ एक-एक करके अग्नि में 108 आहुतियां देता है। उसके घर से दरिद्रता हमेशा के लिए चली जाती है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)