शनिवार, 25 मार्च 2017

आपके घर में कमाई तो बहुत है किन्तु पैसा नहीं रुक पाता तो बस करें यह सरल उपाय और देखें परिणाम






अगर आपके घर में कमाई तो बहुत है, किन्तु पैसा नहीं रुकता, तो करें यह उपाय जो करेगा आपकी समस्या का समाधान। जब आटा पिसवाने जाते हैं तो उससे पहले थोड़े से गेंहू में 11 पत्ते तुलसी तथा 2 दाने केसर के डाल कर मिला लें तथा अब इसको बाकी गेंहू में मिला कर पिसवा लें। यह क्रिया सोमवार और शनिवार को करें। फिर घर में धन की कमी कभी नहीं रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें