शनिवार, 25 मार्च 2017

क्या आपके पति किसी दूसरी महिला के मोहजाल में फंस गये हैं घबराएं नहीं अपनाएं यह अचूक उपाय




जिस महिला से आपके पति का संपर्क है उसके नाम के अक्षर के बराबर मखाने लेकर प्रत्येक मखाने पर उसके नाम का अक्षर लिख दें|उस औरत से पति का छुटकारा पाने की ईशवर से प्रार्थना करते हुए उन सारे मखानो को जला दें तथा किसी भी प्रकार से उसकी काली भभूत को पति के पैर के नीचे आने की व्यवस्था करें। ऐसा करने से आपके पति का संपर्क उस महिला के साथ टूट जाएगा। यह अपने पति को वापस पाने का कारगर टोटका है।

1 टिप्पणी: