यदि घर में आर्थिक तंगी हो या आप पर बहुत सारा कर्ज़ हो या व्यापार नहीं चल रहा हो तो एक चमकीला लाल कपड़ा लें,उसे बिछा कर उस पर लाल चंदन का टुकड़ा, लाल गुलाब के फूल, रोली तथा 58 पैसे रखें।फिर इस कपड़े में सारे सामान को बांध कर पोटलीनुमा बनाकर अपने घर की तिजोरी या गल्ले में रखें। इससे सभी कार्य सम्पन्न होने लगेंगे और साक्षात लक्ष्मी आपके घर विराजमान होगी।इस प्रयोग को प्रत्येक नवरात्रि पर दोहराने से आप धनवान होते चले जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें