बुधवार, 12 अक्टूबर 2016

हर तरह के सौभाग्य के लिए शनिवार को कौनसा उपाय आपके संकट दूर करेगा




शनिवार की रात में रक्त चन्दन से अनार की कलम से 'ॐ ह्वीं' को भोजपत्र पर लिख कर नित्य पूजा करने से अपार विद्या, बुद्धि की प्राप्ति होती है।


 शनिवार को काले कुत्ते, काली गाय को रोटी और काली चिड़‍िया को दाने डालने से जीवन की रुकावटें दूर होती है। 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें