शनिवार, 8 अक्टूबर 2016

विजय दसमी के दिन भैरो जी करेंगे धन की समस्या दूर



विजय दशमी के दिन सवा किलो जलेबी और पाँच अलग -अलग मिठाई भैरो नाथ के मंदिर में चढ़ाकर धूप ,दीप जलाएं और उनसे अपने जीवन के संकटो को दूर करते हुऐ सभी क्षेत्रो में सफलता का आशीर्वाद मांगे फिर उसके बाद उसमे थोड़ी सी जलेबी लेकर कुत्ते को खिला दे। इससे सभी तरह की अड़चने ,बुरी नजर का प्रभाव दूर होता है और कार्यो में आशातीत सफलता मिलनी शुरु हो जाती है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें