दीपावली का पूजन करने से पहले एक नारियल व खीर लेकर अपने अपने पूरे घर में घूमें। इसमे यह ध्यान रखें कि जिस स्थान से एक बार निकल चुके हो ,तो दुबारा वहाँ न जायें अर्थात ऊपर से चलना आरम्भ कर नीचे होते हुए मुख्य द्वार पर आकर नारियल को फोड़ दें व खीर वही छोड़ दें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें