बुधवार, 12 अक्टूबर 2016

एक छोटा सा प्रयोग भी बदल सकता है आपकी किस्मत जानिए कैसे



किसी शनिवार को किसी भी शुभ योग/शुभ चौघड़‍िया में शाम के वक्त अपनी लंबाई के बराबर लाल रेशमी सूत नाप लें। फिर एक पत्ता बरगद का तोड़ें। उसे स्वच्छ जल से धोकर पोंछ लें। तब पत्ते पर अपनी कामना रूपी नापा हुआ लाल रेशमी सूत लपेट दें और पत्ते को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। इस प्रयोग से सभी प्रकार की बाधाएं दूर होती हैं कामनाओं की पूर्ति होती है सबसे महत्वपूर्ण आपका भाग्य चमकने लगेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें