अगर आप कोई शुभ कार्य करना चाहते है और आपको अचानक धन की आवश्यकता हो या अचानक धन लाभ की स्थितियाँ बन रही हो, किन्तु लाभ नहीं मिल रहा हो, तो गोपी चन्दन की नौ डलियाँ लेकर केले के वृक्ष पर टाँग देनी चाहिए। स्मरण रहे यह चन्दन पीले धागे से ही बाँधना है। यह उपाय गुरूवार को या अन्य किसी शुभ मुहर्त में करना चाहिए। गुरु पुष्य योग सर्वोत्तम है। यह उपाय किसी विशेष और शुभ तथा आवश्यक कार्य कि पूर्ति हेतु ही करना चाहिए। उदाहरण के लिए कन्या के विवाह के लिए अचानक धन की आवश्यकता होने पर
मंगलवार, 31 जनवरी 2017
अचानक धन की आवश्यकता हो या अचानक धनलाभ प्राप्त करने के लिए गोपी चन्दन का अतिसरल उपाय
अगर आप कोई शुभ कार्य करना चाहते है और आपको अचानक धन की आवश्यकता हो या अचानक धन लाभ की स्थितियाँ बन रही हो, किन्तु लाभ नहीं मिल रहा हो, तो गोपी चन्दन की नौ डलियाँ लेकर केले के वृक्ष पर टाँग देनी चाहिए। स्मरण रहे यह चन्दन पीले धागे से ही बाँधना है। यह उपाय गुरूवार को या अन्य किसी शुभ मुहर्त में करना चाहिए। गुरु पुष्य योग सर्वोत्तम है। यह उपाय किसी विशेष और शुभ तथा आवश्यक कार्य कि पूर्ति हेतु ही करना चाहिए। उदाहरण के लिए कन्या के विवाह के लिए अचानक धन की आवश्यकता होने पर
सोयी हुयी किस्मत को जगाती है शंख की पवित्र ध्वनि – अवश्य पढ़ें
माना जाता है की जिसके पास दक्षिणावर्ती शंख का जोड़ा होता है उसके पास धन संपत्ति की कभी कोई कमी नही होती। इसलिए दक्षिणावर्ती शंख को चावल या गंगाजल भरकर पूजाघर में चांदी की तश्तरी में स्थापित करना चाहिए। और पूजा के समय नियमित रूप से शंख बजाना चाहिए। ध्यान रहे दक्षिणावर्ती शंख बजाने में प्रयोग नही होते इनकी सिर्फ स्थापना करके पूजा की जाती है। बजाने के लिए सामान्य शंख का ही प्रयोग करें।
दिन दूनी रात चौगुनी आर्थिक प्रगति के लिए सुंदरकाण्ड का अतिविशेष उपाय
कारोबार में सफलता के लिए प्रत्येक अमावस्या के दिन अपने पूरे घर की सुंदर सफाई करें, तत्पश्चात परिवार के सभी सदस्य नहा-धोकर शुद्ध वस्त्र धारण करके एक जगह एकत्रित होकर अपने बीच में चौकी रखकर उस पर लाल वस्त्र बिछा दें। वस्त्र के ऊपर 11 मुट्ठी मसूर की दाल रखकर, उसके ऊपर एक चौमुखा दीपक प्रज्ज्वलित कर रख दें। तत्पश्चात घर के सभी सदस्य मिलकर “सुंदरकाण्ड” का पाठ करें।
वसंत पंचमी पर नील सरस्वती पूजने से होती है धन की वृद्धि
शास्त्रों में वर्णित है कि वसंत पंचमी के दिन ही शिव जी ने मां पार्वती को धन और सम्पन्नता की अधिष्ठात्री देवी होने का वरदान दिया था। उनके इस वरदान से मां पार्वती का स्वरूप नीले रंग का हो गया और वे नील सरस्वती’ कहलाईं। वसंत पंचमी के दिन नील सरस्वती का पूजन करने से धन और सम्पन्नता से सम्बंधित समस्याओं का समाधान होता है। वसंत पंचमी की संध्याकाल को ‘ऐं ह्रीं श्रीं नील सरस्वत्यै नम:’ मंत्र का जाप कर गौ सेवा करने से धन वृद्धि होती है।
श्री प्रज्ञावर्धन स्तोत्र : ज्ञान और बुद्धि बढ़ाए, सफलता दिलाए
हर रोज इस स्तोत्र के 11 पाठ तथा मंत्र के 108 जप करने से बुद्धि में सुधार, ज्ञान में वृद्धि तथा हर परीक्षा में उत्तम परिणाम की प्राप्ति होती है। ॐ अस्य श्री प्रज्ञावर्धन स्तोत्रमंत्रस्य सनत्कुमार ऋषि:, स्वामी कार्तिकेयो देवता, अनुष्टुप् छंद:, मम सकल विद्या सिध्यर्थं जपे विनियोग:।।
।।श्रीस्कंद उवाच।।
योगीश्र्वरो महासेनः
कार्तिकेयोग्निनंदनः।
स्कंदः कुमारः सेनानीः
स्वामी शंकरसंभवः।।01।। गांगेयस्ताम्रचूडश्र्च
ब्रह्मचारी शिखिध्वजः।
तारकारिरुमापुत्रः
क्रौंचारातिः षडाननः।।02।।
शब्द ब्रह्मस्वरूपश्र्च सिद्धः सारस्वतो
गुरुः। सनत्कुमारो भगवान्
भोगमोक्षप्रदः प्रभुः।।03।।
शरजन्मा गणाधीशो
पूर्वजो मुक्तिमार्गकृत्।
सर्वागमप्रणेता च
वांछितार्थप्रदर्शनः।।04।।
अष्टाविंशति नामानी
मदीयानि च यः पठेत।
प्रत्यूषे श्रद्धया कीयुकतो
मूको वाचस्पतिर्भवेत्।।05।।
महामंत्रमयानीती
मम नामानि कीर्तयेत्।
महाप्रज्ञामवाप्नोति
नात्र कार्या विचारणा।।06।
।। मंत्र:।।
नमस्ते शारदे देवि
सरस्वति मतिप्रदे।
वस त्वं मम जिह्वाग्रे
सर्वविद्याप्रदा भव।।
शुक्रवार, 27 जनवरी 2017
प्रतिदिन पढें हनुमान जी के यह १२ सिद्ध नाम मिलेगी उन्नति और यश कीर्ति धन सम्पदा और मनचाही सफलता
हनुमानजी को प्रसन्न करने और उनके दर्शन करने का एक ऐसा ही सरल उपाय है प्रतिदिन उनके 12 विशेष नामों का स्मरण करना। इस उपाय को सभी राशियों के लोग कर सकते हैं। इससे पवनपुत्र बहुल जल्दी प्रसन्न होकर भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं। आनन्द रामायण में बताए गए हनुमानजी के ये 12 नाम इस प्रकार हैं-
हनुमानञ्जनीसूनुर्वायुपुत्रो महाबल:। रामेष्ट: फाल्गुनसख: पिङ्गाक्षोऽमितविक्रम:।।
उदधिक्रमणश्चैव सीताशोकविनाशन:। लक्ष्मणप्राणदाता च दशग्रीवस्य दर्पहा।।
एवं द्वादश नामानि कपीन्द्रस्य महात्मन:। स्वापकाले प्रबोधे च यात्राकाले च य: पठेत्।।
तस्य सर्वभयं नास्ति रणे च विजयी भेवत्। राजद्वारे गह्वरे च भयं नास्ति कदाचन।।
इस छोटी सी स्तुति में भगवान महावीर के 12 नाम हैं। इसके प्रतिदिन नियमित जप से व्यक्ति को सभी कष्टों से मुक्ति मिलती हैं तथा शनि की साढ़े साती व ढैय्या का असर समाप्त होता है। यदि इस श्लोक का जप नहीं करना चाहते हैं तो आगे दिए सभी बारह नामों का जप भी कर सकते हैं।ये है इस स्तुति का अर्थ और स्तुति में दिए गए सभी बारह नाम :-
श्लोक की शुरुआत में ही पहला नाम हनुमान दिया गया है, दूसरा नाम है अंजनीसूनु, तीसरा नाम है वायुपुत्र, चौथा नाम है महाबल, पांचवां नाम है रामेष्ट यानी श्रीराम के प्रिय, छठा नाम है फाल्गुनसुख यानी अर्जुन के मित्र, सातवां नाम है पिंगाक्ष यानी भूरे नेत्रवाले, आठवां नाम है अमितविक्रम, नवां नाम है उदधिक्रमण यानी समुद्र को अतिक्रमण करने वाले, दसवां नाम है सीताशोकविनाशन यानी सीताजी के शोक का नाश करने वाले, ग्याहरवां नाम है लक्ष्मणप्राणदाता यानी लक्ष्मण को संजीवनी बूटी द्वारा जीवित करने वाले और बाहरवां नाम है दशग्रीवदर्पहा यानी रावण के घमंड को दूर करने वाले।
इन सभी नामों से हनुमानजी की शक्तियों तथा गुणों का बोध होता है। साथ ही भगवान राम के प्रति उनकी सेवा भक्ति भी स्पष्ट दिखाई देती है। इसी कारण इन नामों के जप से पवनपुत्र बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं।यदि किसी व्यक्ति के जीवन में कठिन समय चल रहा है, कुंडली में किसी प्रकार का ग्रह दोष है, कार्यों में सफलता नहीं मिल पा रही है, घर-परिवार में सुख-शांति नहीं है या किसी प्रकार का भय सता रहा है, बुरे सपने आते हैं, विचारों की पवित्रता भंग हो गई है तो यहां दिए गए हनुमानजी बारह नामों का जप करना चाहिए।
गुरुवार, 26 जनवरी 2017
चाँदी की कटोरी में करें कपूर का यह उपाय और हो जाएं मालामाल
व्यापार में तंगी को समाप्त करके तीव्र गति से उन्नति के लिए ११ गुरूवार करें यह अमोघ उपाय
किसी भी मास के शुक्ल पक्ष के गुरुवार को व्यापार स्थल के मुख्य द्वार के कोने को गंगाजल से धोकर स्वच्छ कर लें। इसके उपरान्त हल्दी से सतिया (स्वस्तिक) बनाकर उसपर थोड़ी सी चने की दाल और गुड़ रख दें। इसके बाद उस स्वस्तिक को बार-बार नहीं देखें। इस प्रकार प्रत्येक गुरुवार को यह क्रिया करें। कम से कम ११ गुरुवार तक तो करें ही।
अत्यधिक परिश्रम के बाद भी परीक्षा और व्यापार में मिलती है बार बार असफलता तो करें यह चमत्कारिक उपाय और देखे चमत्कार
परीक्षा में सफलता हेतु गणेश रुद्राक्ष धारण करें और बुधवार को गणेश जी के मंदिर में जाकर दर्शन करें। इसके पश्चात मूंग के लड्डुओं का भोग लगाकर सफलता की प्रार्थना करें। गणेश रुद्राक्ष का प्रयोग अपार धन समृद्धि बुद्धि के साथ साथ व्यापार में चमत्कारिक लाभ प्रदान कराने वाला होता है। तथा बुद्धि में अद्वितीय विकास करता है।
केवल सुबह के समय करें यह उपाय ,धन से भर देंगी देवी लक्ष्मी
सामान बेचने से पहले या ऑफिस में काम शुरू करने से पहले मन में बोलें यह मंत्र - आर्थिक कार्यों में सफलता के अवसर मिलेंगे
यदि आप व्यापार या दुकान में दिन भर आर्थिक लाभ चाहते हैं तो दुकान खोलने के बाद जब भी पहला सामान बेचें तो पैसे लेते समय मन ही मन निम्नलिखित मंत्र का जप करें। मंत्र इस प्रकार है
" ॐ श्रीं श्रिये नमः ।।"
इस मंत्र का जप मन ही मन कम से कम पांच बार करें तभी पैसे गल्ले में डालें दिन भर माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी और बिक्री भी बढ़ेगी। अगर आप नोकरी करते हैं तो काम शुरू करने के पहले यही मंत्र मन में पांच बार जरूर जपें आपके द्वारा किये गए कार्यों से मालिक को आर्थिक लाभ होगा और आपको भी पुरूस्कार , पदोन्नति या बोनस और वेतन वृद्धि के अवसर मिलेंगे।
सोमवार, 23 जनवरी 2017
कमाल की शुभता लेकर आती है यह तस्वीर
सात सफेद अश्वों की तस्वीर फेंगशुई में बहुत ही शुभ मानी जाती है। इसे सुख व समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। भारतीय शास्त्र भी कहते हैं कि किसी के घर की वास्तु पूजा में शामिल होना है तो घोड़े की तस्वीर भेंट में देना शुभ होता है। अगर घर के मालिक व्यवसायी हैं तब तो यह उनके लिएऔर भी शुभ है ।
अगर उनके घर में करियर की राह तलाशते बच्चे हैं तो यह तस्वीर उनके लिए बहुत मददगार होगी। नौकरीपेशा के लिए यह सामान्य रूप से लाभदायक है लेकिन बिजनेसमैन के लिए कमाल की शुभता लेकर आती है घोड़े की तस्वीर।
चुंबक की तरह पैसे को खींचता है ये पौधा, एकबार लगाकर तो देखें
हर आदमी आगे बढने के लिए वो सब कुछ करता जो वो कर सकता है। खास तौर पर जब धन की बात आती है तो इंसान दिमाग और मेहनत के अलावा ज्योतिषशास्त्र में भी विश्वास रखकर कुछ उपाय करता है जिससे वास्तुदोष दूर होकर घर में तरक्की हो ऐसा वो प्रयास करता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि एक ऐसा पौधा भी है जिसे घर में लगाने से तरक्की के रास्ते खुल जाते हैं और घर में पैसे की आवक तेज हो जाती है जिससे आप थोडे ही समय में धनवान हो सकते हैं।इस पौधे की सबसे खास बात यह है कि इस पौधे को ज्यादा केयर की जरूरत नहीं होती। इसे भी मनी ट्री कहा जाता है। चलिए आपको इसके बारे खुलकर बताते हैं। जिस तरह से हमारे यहां वास्तु शास्त्र होता है, वैसे ही चीन में फेंग शुई की विधा है और इसके अनुसार एक ऐसा पौधा है, जिसे सिर्फ घर में रख देने मात्र से ही यह पैसे को अपनी ओर खींचता है।इस पौधे का नाम है ‘क्रसुला’। इस पौधे की पत्तियों मोटी और चिकनी होती हैं। इस पौधे का रंग गहरा हरा होता है। इस पौधे की पत्तियों का रंग ना तो पूरी तरह से हरा होता है और ना ही पूरी तरह से पीला। यह दोनों रंगों से मिश्रित पत्तियां हैं, मगर अन्य पौधों की पत्तियों की तरह कमजोर नहीं होतीं जो हाथ लगाते ही मुड़ या टूट जाएं।यह कम केयर में भी हरा-भरा रहता है। इस पौधे को घर के किसी भी स्थान पर सकते हैं। इस पौधे को घर की चौखट पर दाहिनी तरफ रखना चाहिए। अगर आप दो-तीन दिन बाद भी इसे पानी देंगे तो यह सूखेगा नहीं। क्रासुला घर के भीतर छांव में भी पनप सकता है। यह पौधा अधिक जगह भी नहीं लेता। आप इसे छोटे से गमले में भी लगा सकते हैं।
फेंग शुई बताता है कि क्रासुला अच्छी-ऊर्जा की तरह धन को भी घर की ओर खींचता है। इस पौधे को घर के प्रवेश द्वार के पास ही लगाएं। जहां से प्रवेश द्वार खुलता है, उसके दाहिनी ओर इसे रखें। कुछ ही दिनों में यह पौधा अपना असर दिखाना शुरू कर देगा। घर में हर तरह की सुख-शांति भी बरकरार रहेगी
लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए करें यह अत्यंत सरल एवं चमत्कारिक उपाय
क्या आपका साथी किसी अन्य की ओर आकर्षित हो रहा है तो अपनाएं यह अत्यंत सरल उपाय और देखे चमत्कार
यदि पति पत्नी का आपस में झगड़ा होता रहता है और उसकी वजह शक है अर्थात अगर उन्हें शक है की उनके साथी का किसी अन्य व्यक्ति से सम्बन्ध हैं तो इस उपाय द्वारा वह अपनी इस समस्या से मुक्ति पा सकते है इस उपाय के अनुसार उन्हें रात में सोने से पूर्व थोडा सा कपूर अवश्य जलाना चाहिए। इससे यदि सम्बन्ध होंगे भी तो छूट जायेंगे। और आप अपने साथी के साथ सुख पूर्वक जीवन बिता पाएंगे।
मात्र २१ दिनों में सिद्ध होने वाला आकर्षण मन्त्र
यदि आप अपने में आकर्षण शक्ति बढ़ाना चाहते है, किसी को भी प्रभावित करना चाहते है, सोमवार के दिन सुबह स्नान करने के पश्चात पीले या गुलाबी वस्त्र धारण करें फिर सूर्योदय के 4 घंटे के भीतर ही उत्तर की ओर मुख करके यहाँ पर बताये गए मन्त्र की माला से 11 बार जाप करें।
” ॐ रिम हिंम कुरु कुरु जर जर करुणाय आकर्षण नम: नमः॥ ”
ऐसा लगातार 21 दिन तक करना है , इस तरह से यह मन्त्र सिद्ध हो जाता है।
अब आप जिस किसी को भी अपनी ओर आकर्षित करना चाहते है तो उस जातक में ह्रदय से रूचि ले, मन ही मन में उसका ध्यान करना शुरू करें एवं उसके सामने गहरे रंग के कपड़े ( लेकिन कपड़े शालीन हो ) पहन के जाएँ। जब आपका उससे आमना-सामना हो तो उस व्यक्ति की तरफ देखकर उसका नाम लेकर इस मंत्र को 11 बार बोले।
इससे वह व्यक्ति कुछ ही देर में आपकी और आकर्षित हो जायेगा, और आपमें रूचि लेने लगेगा ।
इस मन्त्र का प्रयोग किसी का अहित करने के लिए कदापि ना करे
भाग्य वृद्धि के लिए यह तेल नहाने के पानी में मिला लें और देखें चमत्कार
दो बूँद कपूर के तेल को नहाने के पानी में डालकर नहाने से भाग्य तेज होता है, शरीर की सारी नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है , शरीर में ऊर्जा आती है और चिन्ताएँ भी दूर ही रहती है । ऐसा करने से कुछ ही दिनों बाद आपको स्वयं अनुभव होने लगेगा की आपका भाग्य अब आपका ज्यादा साथ देने लगा है। सभी कार्य एक एक कर बनने लगते है और सफलता आपकी कदम चूमने लगती है।
शनि की पीड़ा शांत हो जाएगी अगर आप करें चमत्कारी प्रयोग
शुक्रवार, 20 जनवरी 2017
शनिवार के दिन यह चमत्कारिक प्रयोग करने से मिलेगा आपको मात्र ४० दिनों के अंदर रोज़गार
शनिवार के दिन हनुमानजी के मंदिर में जाकर सवा किलो मोतीचूर के लड्डुओं का भोग लगाएं। घी का दीपक जलाएं और मंदिर में ही बैठकर लाल चंदन की या मूंगा की माला से 108 बार नीचे लिखे मंत्र का जप करें-
कवन सो काज कठिन जग माही।
जो नहीं होय तात तुम पाहिं।।
इसके बाद 40 दिनों तक रोज अपने घर के मंदिर में इस मंत्र का जप 108 बार करें। 40 दिनों के अंदर ही आपको रोजगार मिल जायेगा।
क्या आपका साथी आपको छोड़कर किसी अन्य की ओर आकर्षित हो रहा है तो अपनाएं यह अत्यंत सरल उपाय और देखे चमत्कार
यदि पति पत्नी का आपस में झगड़ा होता रहता है और उसकी वजह शक है अर्थात अगर उन्हें शक है की उनके साथी का किसी अन्य व्यक्ति से सम्बन्ध हैं तो इस उपाय द्वारा वह अपनी इस समस्या से मुक्ति पा सकते है इस उपाय के अनुसार उन्हें रात में सोने से पूर्व थोडा सा कपूर अवश्य जलाना चाहिए। इससे यदि सम्बन्ध होंगे भी तो छूट जायेंगे। और आप अपने साथी के साथ सुख पूर्वक जीवन बिता पाएंगे।
लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए करें यह अत्यंत सरल एवं चमत्कारिक उपाय
गुरुवार, 19 जनवरी 2017
हकीक के पत्थर द्वारा कार्य में विजय और श्रेष्ट धन की इच्छा रखने का अति सरल उपाय
बुधवार, 18 जनवरी 2017
तिलक द्वारा करें किसी भी व्यक्ति को अपनी तरफ आकर्षित
आप यह चाहते है की आप जिसके भी पास जाएँ वह व्यक्ति आप से आकर्षित हो तथा आप की इच्छा अनुसार आपके साथ व्यवहार भी करे तो यह करना अत्यंत सरल है इसके लिए आपको बस इतना करना है कि कुछ बिल्व पत्रों को छाया में सुखाकर कपिला गाय के दूध में पीस लें। इसका तिलक करके आप जिस भी व्यक्ति के पास जायेंगे वह आप से आकर्षित हुए बिना नहीं रह पायेगा।इसमें प्रयुक्त दोनों ही वस्तुएं अति सरलता से प्राप्त हो जाती हैं।
सोमवार, 16 जनवरी 2017
माँ लक्ष्मी की विशेष पूजा से मिलता है सुख-वैभव
साथ ही मन और व्यवहार की पवित्रता दूसरों को भी सुख देती है। इसके लिए पावनता और वैभव की देवी माता लक्ष्मी की साधना शुक्रवार को बहुत ही शुभ मानी गई है।
शुक्रवार के दिन माता दुर्गा की तीन शक्तियों में एक महालक्ष्मी की साधना तमाम वैभव और यश देने वाली मानी गई है। जानिए, देवी लक्ष्मी स्मरण के लिए दो मंत्र और पूजा की आसान विधि -
- शुक्रवार के दिन शाम को देवी लक्ष्मी की उपासना के पहले स्नान कर यथासंभव लाल वस्त्र पहन लक्ष्मी मंदिर या घर में लाल आसन पर बैठकर माता लक्ष्मी का ध्यान अक्षत और लाल फूल हाथ में लेकर नीचे लिखे मंत्र से करें -
महालक्ष्मी च विद्महे,
विष्णुपत्नी च धीमहि,
तन्नो लक्ष्मी: प्रचोदयात्।
माता के चरणों में फूल-अक्षत करने के साथ लाल चंदन, अक्षत, लाल वस्त्र, गुलाव के फूलों की माला चढ़ाकर कमलगट्टे की माला या तुलसी की माला से नीचे लिखे विशेष लक्ष्मी मंत्र का जप करें -
ॐ श्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै श्रीं श्रीं ॐ नम:।
पूजा व मंत्र जप के बाद माता को दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं।
घी के पांच बत्तियों वाले दीप से आरती कर देवी से सुख-वैभव की कामना करें।
11लघु नारियल का प्रयोग आपको बना सकता है रंक से राजा और पूरी होती है आपकी मनोकामना
शुक्रवार, 13 जनवरी 2017
व्यक्ति आप से आकर्षित होगे यदि करे यह अति सरल उपाय
आप यह चाहते है की आप जिसके भी पास जाएँ वह व्यक्ति आप से आकर्षित हो तथा आप की इच्छा अनुसार आपके साथ व्यवहार भी करे तो यह करना अत्यंत सरल है इसके लिए आपको बस इतना करना है कि कुछ बिल्व पत्रों को छाया में सुखाकर कपिला गाय के दूध में पीस लें। इसका तिलक करके आप जिस भी व्यक्ति के पास जायेंगे वह आप से आकर्षित हुए बिना नहीं रह पायेगा।दोनों ही वस्तुएं अति सरलता से प्राप्त हो जाती हैं।
पढ़ें अपनी राशि के अनुसार मकर संक्रांति पर क्या दान करें
मेष : गुड़, मूंगफली दाने एवं तिल का दान दें।
वृषभ : सफेद कपड़ा, दही एवं तिल का दान दें।
मिथुन : मूंग दाल, चावल एवं कंबल का दान दें।
कर्क : चावल, चांदी एवं सफेद तिल का दान दें।
सिंह : तांबा, गेहूं एवं सोने के मोती का दान दें।
कन्या : खिचड़ी, कंबल एवं हरे कपड़े का दान दें।
तुला : सफेद डायमंड, शकर एवं कंबल का दान दें।
वृश्चिक : मूंगा, लाल कपड़ा एवं तिल का दान दें।
धनु : पीला कपड़ा, खड़ी हल्दी एवं सोने का मोती दान दें।
मकर : काला कंबल, तेल एवं काली तिल दान दें।
कुंभ : काला कपड़ा, काली उड़द, खिचड़ी एवं तिल दान दें।
मीन : रेशमी कपड़ा, चने की दाल, चावल एवं तिल दान...
चमत्कारी स्त्रोत का रोज़ पाठ करने से दूर होगी गरीबी, मां लक्ष्मी का है वरदान
कनकधारा स्तोत्र का फल चमत्कारी व शीघ्र फल देने वाला है। जितने भी महालक्ष्मी प्राप्ति के मंत्र हैं उन में कनकधारा स्तोत्र प्रमुख स्थान रखता है। यह स्तोत्र धन व दरिद्रता सम्बंधी जितने भी दोष हैं उन सबका शमन करने में अत्यधिक सक्षम है। इस स्तोत्र की महिमा के विषय में कहा जाता है कि ये स्वर्ण वर्षा करवाने वाला अदभुत स्तोत्र आदि गुरु शंकराचार्य ने कनकधारा स्तोत्र द्वारा एक गरीब के घर में धन वर्षा करवाई थी। इस विषय में एक कथा प्रसिद्ध है कि एक बार जगदगुरु शंकराचार्य भिक्षा के लिये एक दरिद्र के घर पहुंचे, उस घर में एक वृद्ध स्त्री रहती थी, वृद्धा ने भिक्षा के लिये आये शंकराचार्य को एक सूखा आंवला दिया और बडे ही करुण स्वर में बोली बेटा मेरे काफी ढूंढने पर भी मुझे सिर्फ यह सूखा आंवला ही मिला इसे ग्रहण करो।शंकराचार्य ने उस वृद्ध स्त्री की स्थिति देखी तो रो उठे उन्होंंने तत्काल माता महालक्ष्मी का आवाह्न किया आवाह्न करने पर माता महालक्ष्मी प्रकट हुई और कहा शंकर में इसकी दरिद्रता दूर नहींं कर सकती। इसके भाग्य में धन नही है, इसके कर्म ही इसकी दरिद्रता का कारण हैं, यह कहकर महालक्ष्मी अंतर्ध्यान हो गईंं। लेकिन शंकराचार्य उस वृद्धा की दरिद्रता दूर करने के लिये संकल्पबद्ध थे। उन्होने तुरंत विह्ल भाव से कनकधारा स्तोत्र का पाठ करना आरम्भ कर दिया।18 श्लोक के इस स्तोत्र का पाठ करते-करते शंकराचार्य जी के अश्रु किसी झरने की तरह बहने लगे। जैसे ही स्तोत्र का खत्म हुआ तुरंत वहां स्वर्ण की वर्षा होने लगी। तब माता महालक्ष्मी पुन: प्रकट हुईंं और बोली शंकर तुमने इस स्तोत्र का निमार्ण कर जगत का कल्याण किया है। इस कनकधारा स्तोत्र का जो भी भक्ति भाव से पाठ करेगा उसके कुल में धन का अभाव कभी नही होगा।
रविवार, 8 जनवरी 2017
आपकी परेशानी पैसों से संबंधित हैतो करें काली मिर्च का यह प्रयोग
गुरुवार, 5 जनवरी 2017
पीपल के पेड़ पर करें यह प्रयोग और बने शीघ्र ही धनवान......
आपके लिए आसान उपाय लाएं हैं जो आपकी परेशानियों को दूर कर खोल सकती है आपकी किस्मत का ताला.
१ अगर आपको किसी चीज में सफल होना है तो एक नींबू के ऊपर 4 लौंग लगा दें और ॐ श्री हनुमते नम: का मंत्र 21 बार जाप करके उस नींबू को अपने साथ ले कर जाएं. अगर हनुमान जी ने चाहा तो आपका हर काम सफल होगा.
2-अगर आपकी परेशानी पैसों से संबंधित है तो अब इससे छुटकारा मिलेगा. इसके लिए आप बस 5 दाने काली मिर्च लें. फिर इसे आप अपने सिर पर से 7 बार घुमाकर इन दानों को ले जाकर किसी चौराहे या किसी सुनसान स्थान पर चारों दिशाओं में 4 दानों को फेंक दें. उसके बाद पांचवे दाने को आसमान की ओर फेंक दें. वापसे होते वक्त पीछे मुड़कर न देंखें.
3-अक्सर ऐसा होता है कि किसी काम में मन नहीं लगता तो ऐसे में नुकसान का खतरा ज्यादा होता है. यदि ऐसा है तो कपूर और एक फूल वाली लौंग जलाकर दो-तीन दिन में एक बार खा लें. मन शांत होगा.
4- सुबह पूजा करते वक्त आरती के लिए दीपक में 2 लौंग या कपूर में दो फूल डाल कर आरती करें. सारे काम आसानी से होंगें.
5- अगर आपको किसी जरुरी काम बाहर जा रहें हैं तो घर से निकलते वक्त घर के मुख्य दरवाजे पर काली मिर्च रखें और उस काली मिर्च पर अपना पैर रखकर घर के बाहर निकलें. इसके बाद दोबारा किसी भी चीज के लिए घर में प्रवेश न करें. इससे इसका प्रभावा खत्म हो जाता है
सोमवार, 2 जनवरी 2017
चावल का सही प्रयोग ना हो तो भी रुष्ट हो सकती है माँ लक्ष्मी जी
लौंग से वशीकरण का सरल उपाय
शुक्ल पक्ष के रविवार के दिन 4 लौंग ले और अपने शरीर के उस स्थान से स्पर्श कराएं जहाँ पर पसीना आता है। अब इसके बाद इन लौंग को पीस कर चूर्ण बना ले और जिसको आपको वश में करना है तो उस चूर्ण चाय में या फिर दूध में मिलाकर पिला देने से उस पर आपका असर हो जायेगा और आप जैसा चाहते है वैसा करने में सफलता हासिल कर लेंगे।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)