मंगलवार, 31 जनवरी 2017

सोयी हुयी किस्मत को जगाती है शंख की पवित्र ध्वनि – अवश्य पढ़ें





माना जाता है की जिसके पास दक्षिणावर्ती शंख का जोड़ा होता है उसके पास धन संपत्ति की कभी कोई कमी नही होती। इसलिए दक्षिणावर्ती शंख को चावल या गंगाजल भरकर पूजाघर में चांदी की तश्तरी में स्थापित करना चाहिए। और पूजा के समय नियमित रूप से शंख बजाना चाहिए।  ध्यान रहे दक्षिणावर्ती शंख बजाने में प्रयोग नही होते इनकी सिर्फ स्थापना करके पूजा की जाती है। बजाने के लिए सामान्य शंख का ही प्रयोग करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें