यदि आप व्यापार या दुकान में दिन भर आर्थिक लाभ चाहते हैं तो दुकान खोलने के बाद जब भी पहला सामान बेचें तो पैसे लेते समय मन ही मन निम्नलिखित मंत्र का जप करें। मंत्र इस प्रकार है
" ॐ श्रीं श्रिये नमः ।।"
इस मंत्र का जप मन ही मन कम से कम पांच बार करें तभी पैसे गल्ले में डालें दिन भर माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी और बिक्री भी बढ़ेगी। अगर आप नोकरी करते हैं तो काम शुरू करने के पहले यही मंत्र मन में पांच बार जरूर जपें आपके द्वारा किये गए कार्यों से मालिक को आर्थिक लाभ होगा और आपको भी पुरूस्कार , पदोन्नति या बोनस और वेतन वृद्धि के अवसर मिलेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें