यदि आप अपने में आकर्षण शक्ति बढ़ाना चाहते है, किसी को भी प्रभावित करना चाहते है, सोमवार के दिन सुबह स्नान करने के पश्चात पीले या गुलाबी वस्त्र धारण करें फिर सूर्योदय के 4 घंटे के भीतर ही उत्तर की ओर मुख करके यहाँ पर बताये गए मन्त्र की माला से 11 बार जाप करें।
” ॐ रिम हिंम कुरु कुरु जर जर करुणाय आकर्षण नम: नमः॥ ”
ऐसा लगातार 21 दिन तक करना है , इस तरह से यह मन्त्र सिद्ध हो जाता है।
अब आप जिस किसी को भी अपनी ओर आकर्षित करना चाहते है तो उस जातक में ह्रदय से रूचि ले, मन ही मन में उसका ध्यान करना शुरू करें एवं उसके सामने गहरे रंग के कपड़े ( लेकिन कपड़े शालीन हो ) पहन के जाएँ। जब आपका उससे आमना-सामना हो तो उस व्यक्ति की तरफ देखकर उसका नाम लेकर इस मंत्र को 11 बार बोले।
इससे वह व्यक्ति कुछ ही देर में आपकी और आकर्षित हो जायेगा, और आपमें रूचि लेने लगेगा ।
इस मन्त्र का प्रयोग किसी का अहित करने के लिए कदापि ना करे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें