गुरुवार, 29 दिसंबर 2016

गेंदे का फूल कैसे बढ़ता है आपकी आकर्षण शक्ति




गेंदे का फूल, पूजा की थाली में रखकर हल्दी के कुछ छींटे मारें व गंगा जल के साथ पीसकर माथे पर तिलक लगाएं आकर्षण शक्ति बढ़ती है।

मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव को प्रसन्‍न करने के लिए सिद्ध करें यह मन्त्र




मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव को प्रसन्‍न करने के लिए ‘ॐ घृणाय सूर्याय नम:’ मंत्र का जाप करें। इस मंत्र का मकर संक्रांति के दिन जाप करने से हर तरह के कार्य सिद्ध होते हैं। विशेषकर संतान प्राप्ति और रोजगार के लिए इस मंत्र का विशेष महत्‍व है।

धन में होती है व्रद्धि अगर करें काली हल्दी का यह प्रयोग




शुक्लपक्ष के प्रथम शुक्रवार को चांदी की डिब्बी में काली हल्दी, नागकेशर व सिंदूर को साथ में रखकर मां लक्ष्मी के चरणों से स्पर्श करवा कर धन रखने के स्थान पर रख दें. कहा जाता है कि  यह उपाय करने से धन रुकने लगेगा। 

सियार सिंगी का ये उपाय करने से निश्चित ही लाभ होगा




बुधवार के दिन सियार सिंगी को किसी स्टील की प्लेट में स्थापित कर दें। इस पर कुमकुम या केसर का तिलक लगायें। फिर इस पर चावल और फूल अर्पित करें और निम्न मंत्र का जप आसन में बैठ कर करें।
‘ॐ नमो भगवती पद्मा श्रीम ॐ हरीम, पूर्व दक्षिण उत्तर पश्चिम धन द्रव्य आवे, सर्व जन्य वश्य कुरु कुरु नमः’।।इस मंत्र का मात्र 108 बार जप 21 दिन इस सियार सिंगी के सामने करें। 21 दिन के बाद इसको किसी डिब्बी में संभालकर रख दें। अगर दुकान न चल रही हो तो दुकान में किसी सुरक्षित स्थल में रख दें और केवल 21बार इस मंत्र का उच्चारण करें

बुधवार, 21 दिसंबर 2016

शुभ नक्षत्र में रखी जड़ भी कर सकती है धन व्रद्धि जानिए कैसे




रविवार के दिन पुष्य नक्षत्र हो तब गूलर के वृक्ष की जड़ प्राप्त कर के घर लाएं. इसे धूप, दीप करके पैसे वाली जगह पर रख दें इसे धारण करना चाहें तो किसी ताबीज में भर कर धारण कर लें जब तक यह ताबीज आपके पास रहेगी तब तक कोई कमी नहीं आयेगी.

इस धूप से दूर होती है सभी नकारात्मक शक्तिया जानिए कैसे




पीली सरसों, गुग्गल, लोबान व गौघृत इन सबको मिलाकर इनकी धूप बना लें व सूर्यास्त के 1 घंटे भीतर उपले जलाकर उसमें डाल दें। ऐसा २१ दिन तक करें व इसका धुआं पूरे घर में करें। इससे नकारात्मक शक्तियां   दूर भागती हैं।

मंगलवार, 20 दिसंबर 2016

व्यवसाय बाधा एवं गृह क्लेश होता है तो करें यह उपाय


इसके दुष्प्रभाव से बचने हेतु सवा 1 किलो काले उरद , सवा 1 किलो कोयला  को सवा 1 मीटर काले कपड़े में बांधकर अपने ऊपर से २१ बार घुमाकर शनिवार के दिन बहते जल में विसर्जित करें व मन में हनुमान जी   का ध्यान करें। ऐसा लगातार ७ शनिवार करें। तांत्रिक अभिकर्म पूर्ण रूप से समाप्त हो जाएगा।

सोमवार, 19 दिसंबर 2016

आय का स्त्रोत स्थाई हो जाएगा साथ ही उसमें बढ़ोत्तरी भी होगी अगर करें यह छोटा सा उपाय


पांच कमल बीज व पांच लाल फूलों  को एक पीले कागज पर रखें तथा कमल के फूल  पर यह मंत्र 21 बार कुंकुम से लिखें-
ऊँ श्रीं शिवत्वं श्रीं ऊँ
इस कागज पर कमल बीजों और फूलों को लपेट कर बुधवार को रात्रि  के समय किसी तिराहे पर डाल दें।
इस उपाय को करने से शीघ्र ही आपकी आमदानी का स्त्रोत  स्थाई हो जाएगा और उसमें बढ़ोत्तरी भी होगी।

मंगलवार, 13 दिसंबर 2016

ऑफिस में तरक्की व सम्रद्धि के लिए करें सरल व अचूक उपाय  




    मेन गेट को दाहिने हाथ से छूकर माथे पर लगाकर अपने इष्टदेव को याद करें इसके बाद ही ऑफिस आये और जाये आपकी तरक्की होगी।

घर में शुख -शांति नहीं रहती तो करें यह उपाय



पीपल के पेड़ पर सरसों का दीपक जलाएं और जलाकर तीन दाने उरद के डाल दें। ऐसा आपको तीन शनिवार करें।

रविवार, 11 दिसंबर 2016

घर आया धन फिजूल के कार्यों में पानी की तरह बह जाता है, तो ये एक उपाय अवश्य करें:





किसी भी शुक्रवार को सवा सौ ग्राम साबुत बासमती चावल और सवा सौ ग्राम ही मिश्री को एक सफेद रुमाल में बांध कर मां लक्ष्मी से अपनी गलतियों की क्षमा मांगते हुए, उनसे अपने घर में स्थायी रूप से रहने की प्रार्थना करते हुए, उसे बहते जल में प्रवाहित कर दें रावण संहिता में दर्ज यह शास्त्रीय उपाय धीरे-धीरे आर्थिक पक्ष को मजबूत बनाता है। किंतु एक बात का ध्यान रहे कि आप साफ एवं बहते हुए जल में ही बताई गई सामग्री को अर्पित करें।

कर्ज से छुटकारा दिलाता है यह छोटा सा पत्ते का प्रयोग





बरगद के एक पत्ते पर आटे का दीया जलाकर उसे मंगलवार को किसी भी हनुमान मंदिर या पीपल के वृक्ष के नीचे रख आएं और प्रार्थना करें। इस उपाय से कर्ज से छुटकारा मिलता है।

गुरुवार, 8 दिसंबर 2016

धन -धान्य से रहे भरपूर आपका घर इसके लिए कैसे करें देवी लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना


धन संपत्ति में वृद्घि के लिए आप अपने घर में देवी लक्ष्मी की पारद चौकी रख सकते हैं। पारद लक्ष्मी चौकी पर श्रीयंत्र की पूजा करने से देवी लक्ष्मी की कृपा से घर में हमेशा धन धान्य भरा रहता है।

गुरुवार, 1 दिसंबर 2016

नकारात्मक प्रभाव को दूर करने का प्रमाणित उपाय



थोड़े से गंगा जल में कर्पूर म‌िलाकर मेन गेट पर छ‌िड़कने से किसी भी तरह की बुरी बला और नकारात्मक प्रभाव घर में प्रवेश नहीं करता।

एक काला धागा भी दूर कर सकता है आप की सभी दुःख -तकलीफ


अपनी लंबाई के बराबर काला धागा लें और उसमें 8 गठानें लगा लें। इस धागे को तेल में डूबोकर काले घोड़े की नाल पर लपेट लें और शमी वृक्ष के नीचे गाड़े दें। इससे सभी प्रकार के दुख-तकलीफों से मुक्ति मिलेगी। ये बहुत ही अचूक उपाय है।

जानिए किस जगह पर देता है तुलसी का पौधा धन लाभ नहीं तो होती है धन हानि ....


घर के मुख्य द्वार पर तुलसी या केले का वृक्ष लगाने से शीघ्र उन्नति होती है तथा गृहक्लेश नहीं होता। मुख्य द्वार के दाहिनी ओर इन्हें लगाया जाना चाहिए।

मंगलवार, 29 नवंबर 2016

अमावस्या को सिर्फ एक माला का जाप दिला सकता है शनि के दोष से मुक्ति




अमावस्या के दिन शनि देव पर कड़वा तेल, काले उड़द, काले तिल, लोहा, काला कपड़ा और नीला पुष्प चढ़ाकर शनि का पौराणिक मंत्र "ऊँ नीलांजनसमाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम। छायामार्तण्डसंभुतं नमामि शनैश्चरम।" की एक माला का जाप करने से शनि का प्रकोप शांत होता है , एवं अन्य ग्रहों के अशुभ प्रभावों से भी छुटकारा मिलता है । हर अमावस्या को पीपल के पेड़ के नीचे कड़वे तेल का दिया जलाने से भी पितृ और देवता प्रसन्न होते हैं

घर में पीढ़ियों तक वास करेंगी धन की देवी, सही दिशा में रखें पौधे




भगवान शिव को बेल बहुत प्रिय है। अनुश्रुति के अनुसार बेल वृक्ष पर साक्षात भगवान शिव वास करते हैं। जिस घर में ये वृक्ष होता है उस घर में मां लक्ष्मी पीढ़ियों तक वास करती हैं।

धन में व्रद्धि के लिए करे पत्तो का छोटा सा उपाय



अशोक के पत्तों अथवा आम, पीपल एवं कनेर के पत्तों को एक धागे से बांधकर उसका तोरण बनाकर मकान के मुख्य द्वार पर लटकाने से घर में सुख सम्पन्नता के साथ-साथ धनवृद्धि तथा मन की शांति प्राप्त होती है।

शुक्रवार, 25 नवंबर 2016

१९ दिन का यह प्रयोग देता है उन्नति और धन सम्पति --





कोई काम न बन रहा हो तो 19 शनिवार तक आप पीपल के पेड़ में धागा लपेटें और तिल के तेल का ही दीया जलाएं। इस दीये में 11 दाने काली उड़द के जरूर रखें। इसके अलावा प्रतिदिन संध्या को पीपल में घी का दीया जलाकर रखें। ध्यान रखें कि पीपल को शनिवार को ही छुएं।

वश में करने का अचूक उपाय




यह प्रयोग शुक्ल  पक्ष में करना चाहिए ! एक पान का पत्ता लें ! उस पर चंदन और केसर का पाऊडर मिला कर रखें ! फिर दुर्गा माता जी की फोटो के सामने बैठ कर दुर्गा स्तुति में से चँडी स्त्रोत का पाठ 43 दिन तक करें ! पाठ करने के बाद चंदन और केसर जो पान के पत्ते पर रखा था, का तिलक अपने माथे पर लगायें ! और फिर तिलक लगा कर पति के सामने जांय ! यदि पति वहां पर न हों तो उनकी फोटो के सामने जांय ! पान का पता रोज़ नया लें जो कि साबुत हो कहीं से कटा फटा न हो ! रोज़ प्रयोग किए गए पान के पत्ते को अलग किसी स्थान पर रखें ! 43 दिन के बाद उन पान के पत्तों को जल प्रवाह कर दें ! शीघ्र समस्या का समाधान होगा 

ज्योतिष के अनुसार रोटी के छोटे से उपाय द्वारा दूर करें शनि या राहु-केतु के दोषो को दूर और बदले अपनी किस्मत



शनि, राहु और केतु के लिए करें ये उपाय-

यदि कुंडली में शनि या राहु-केतु का कोई दोष हो तो रोज रात को जो रोटी सबसे अंत में बनती है, उस पर तेल लगाएं और ये रोटी काले कुत्ते को खाने के लिए दें। यदि काला कुत्ता नहीं हो तो किसी अन्य कुत्ते को भी ये रोटी दी जा सकती है।

छोटा बच्चा खाना न खाए तो कर सकते हैं ये उपाय-

घर में कोई छोटा बच्चा है और वह ठीक से खाना नहीं खा रहा तो एक रोटी पर थोड़ा सा गुड़ रखें और इस रोटी को बच्चे के ऊपर से 11 या 21 बार वार लें। इसके बाद ये रोटी किसी कुत्ते को खाने के लिए दे दें। इस उपाय से बच्चे के ऊपर से बुरी नजर का असर खत्म हो जाएगा और वह फिर से ठीक से खाना खाने लगेगा।

किसी गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति को खाना खिलाएं-

हर रोज कम से कम किसी एक गरीब व्यक्ति को खाना अवश्य खिलाना चाहिए। ऐसा करने पर घर में अनाज की कमी नहीं होती है। सुख-समृद्धि बनी रहती है।

अमावस्या पर करें ये उपाय-

हर अमावस्या पर चावल की खीर बनाएं और रोटी के छोटे-छोटे टुकड़े उस खीर में डाल दें। इसके बाद रोटी और खीर को कौओं के लिए घर की छत पर रख दें। इस उपाय से घर पर पितर देवताओं की विशेष कृपा बनी रहती है। पितर देवता की कृपा से ही सुख-समृद्धि मिलती है।

गुरुवार, 24 नवंबर 2016

वास्तु के अनुसार, यदि सही दिशा में पौधा नहीं लगाया गया तो धनलाभ के बजाय हानि का सामना करना पड़ता है



वास्तु शास्त्रीयों का मानना है कि मनी प्लांट के पौधे को घर में लगाने के लिए आग्नेय दिशा सबसे उचित दिशा है। इस दिशा में यह पौधा लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का भी लाभ मिलता है। मनी प्लांट को आग्नेय यानि दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाने का कारण ये है इस दिशा के देवता गणेशजी है  गणेश जी अमंगल का नाश करने वाले हैं जबकि शुक्र सुख-समृद्धि लाने वाले। यही नहीं बल्कि बेल और लता का कारण शुक्र को माना गया है। इसलिए मनी प्लांट को आग्नेय दिशा में लगाना उचित माना गया है।

हकीक के पत्थर का करें सही प्रयोग और बदले अपनी किस्मत




धन प्राप्ति के लिए आप यह उपाय कर सकते हैं. इस उपाय को करने के लिए  11 हकीक के पत्थर लें और उन्हें मंदिर में जाकर चढ़ा दें।  पत्थरों को अर्पित करने के बाद आँखें बंद करके तथा हाथ जोड़कर देवी – देवताओं से कहें कि “ मैं इस कार्य में विजय प्राप्त करना चाहता हूँ. ”
इस उपाय को करने से जिस कार्य को आप सम्पूर्ण करना चाहते हैं। उस कार्य में आपको अवश्य ही सफलता प्राप्त होगी।

नहाने के पानी का ये प्राचीन उपाय करने से दूर हो सकती है दरिद्रता





प्रतिदिन नहाने से पहले बाल्टी में पानी भरें और इसके बाद अपनी तर्जनी उंगली (इंडेक्स फिंगर) से पानी पर त्रिभुज का चिह्न बनाएं।
त्रिभुज बनाने के बाद एक अक्षर का बीज मंत्र ‘ह्रीं’ उसी चिह्न के बीच वाले स्थान पर लिखें। साथ ही अपने इष्ट देवी-देवता से परेशानियों दूर करने की प्रार्थना करें।
नहाते समय करें मंत्रों का जप-

मंत्र: ''गंगे च यमुने चैव गोदावरी सरस्वति। नर्मदे सिन्धु कावेरी जलऽस्मिन्सन्निधिं कुरु।।''
नदी में नहाते समय पानी पर'' ऊँ'' लिखें
यदि कोई व्यक्ति किसी नदी में स्नान करता है तो उसे पानी पर ऊँ लिखकर पानी में तुरंत डुबकी मार लेना चाहिए। ऐसा करने से नदी स्नान का पूर्ण पुण्य प्राप्त होता है। इसके अलावा आपके आसपास की नकारात्मक ऊर्जा भी समाप्त हो जाती है। इस उपाय से ग्रह दोष भी शांत होते हैं। यदि आपके ऊपर किसी की बुरी नजर है तो वह भी उतर जाती है।

सोमवार, 21 नवंबर 2016

मात्र ११ दिन करें यह उपाय और होंगी धन में व्रद्धि




मां लक्ष्मी की प्रतिमा के सामने 11 दिनों तक अखंड ज्योत (तेल का दीपक) प्रज्ज्वलित करें। 11वें दिन 11 कन्या को भोजन कराकर एक सिक्का व मेहंदी दें।
अमावस्या के दिन शनि देव पर कड़वा तेल, काले उड़द, काले तिल, लोहा, काला कपड़ा और नीला पुष्प चढ़ाकर शनि का पौराणिक मंत्र "ऊँ नीलांजनसमाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम। छायामार्तण्डसंभुतं नमामि शनैश्चरम।" की एक माला का जाप करने से शनि का प्रकोप शांत होता है , एवं अन्य ग्रहों के अशुभ प्रभावों से भी छुटकारा मिलता है । हर अमावस्या को पीपल के पेड़ के नीचे कड़वे तेल का दिया जलाने से भी पितृ और देवता प्रसन्न होते हैं।

रुद्राक्ष से कैसे होती है माँ लक्ष्मी जी प्रसन्न और देती है धन तथा वैभव का शुख




यदि आप रुद्राक्ष अपने पर्स में रखे तो यह दरिद्रता को दूर कर धन वृद्धि में सहायक होता है।

चांदी का सिक्का इस तरह रखने से होती है धन में वृद्धि


यदि आपके पास कोई चांदी का सिक्का पड़ा हो तो इसे भी पर्स में रखने से धन लाभ होता है. चांदी का सिक्का या सोने का सिक्का पर्स में रखने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती है और धन की वर्षा करती है. परन्तु ध्यान रहे की सोने या चांदी के सिक्के को पर्स में रखने से पूर्व इसे घर के मंदिर में माँ लक्ष्मी के चरणों में रखें। 

शुक्रवार, 18 नवंबर 2016

एक स्वस्तिक से होगी आपकी सभी मनोकामना पूरी

 



देव स्थान पर स्वस्तिक बनाकर उसके ऊपर पंच धान्य या दीपक जलाकर रखने से कुछ ही समय में इच्छीत कार्य पूर्ण होता है। इसके अलावा मनोकामना सिद्धी हेतु मंदिर में गोबर या कंकू से उलटा..स्वस्तिक बनाया जाता है। फिर जब मनोकामना पूर्ण हो जाती है तो वहीं जाकर सीधा स्वस्तिक बनाया जाता है।

देवता होंगे प्रसन्न अगर करें यह अचूक उपाय




स्वस्तिक बनाकर उसके ऊपर जिस भी देवता की मूर्ति रखी जाती है वह तुरंत प्रसन्न होता है। यदि आप अपने घर में अपने ईष्‍टदेव की पूजा करते हैं तो उस स्थान पर उनके आसन के ऊपर स्वस्तिक जरूर बनाएं।

व्यवसाय में वृद्धि हेतु प्रमाणित उपाय







एक लाल रंग के कपड़े में थोड़ा सा लाल चन्दन पाउडर बांधे और उसे अपनी तिजोरी में रखें।
अपने व्यवसाय में अपनी पत्नी को हिस्सेदार बनाये।
आप अपने पहले ग्राहक से जो भी धनराशि कमाते हैं उसमें से कुछ धनराशि किसी जरूरतमंद को अवश्य दान करें।
प्रातः अपने घर से आप जब व्यवसाय वाले स्थान पर जाने के लिए निकले तो रास्ते में कही और न रुक कर सीधा अपने व्यवसाय वाले स्थान पर ही जाएं

बुधवार, 16 नवंबर 2016

मात्र छोटी सी वस्तु दूर करता है वास्तु दोष और आप रहेंगी तनावमुक्त


कर्पूर अति सुगंधित पदार्थ होता है तथा इसके दहन से वातावरण सुगंधित हो जाता है।
घर के वास्तुदोष को मिटाने के लिए कर्पूर का बहुत‍ महत्व है। यदि सीढ़ियां, टॉयलेट या द्वार किसी गलत दिशा में निर्मित हो गए हैं, तो सभी जगह 1-1 कर्पूर की बट्टी रख दें। वहां रखा कर्पूर चमत्कारिक रूप से वास्तुदोष को दूर कर देगा। रात्रि में सोने से पहले पीतल के बर्तन में  घी में भीगा हुआ कर्पूर जला दें। इससे तनावमुक्ति होगी और गहरी नींद आएगी।

कर्ज उतारने के लिए करें हनुमानजी जी का चमत्कारी उपाय दिलायेगा आपको मुक्ति

 


यदि आपके उपर किसी तरह का कर्ज है या कोई संकट आ खड़ा हुआ है तो आटे के पांच दिए बनाकर एक एक दिए को बढ़ के अलग अलग पत्ते पर रखें। अब उन्हें हनुमान मंदिर में ले जाकर हनुमानजी की प्रतिमा के समक्ष दिए जला दें। वहीं बैठकर हनुमानजी से अपने संकट और कर्ज मुक्ति की प्रार्थना करें। यह कार्य आप पांच मंगलवार तक करें। इस दौरान आते जाते वक्त मौन रहें।

नकारात्मकता शक्तियों को भगाने के लिए करें यह सिद्ध उपाय





पीली सरसों, गुगल, लोबान, गौघृत को मिलाकर इसकी धूप बना लें और सूर्यास्त के बाद दिन अस्त के पहले उपले (कंडे) जलाकर यह सभी मिश्रित सामग्री उस पर डाल दें और उसका..धुआं संपूर्ण घर में फैलाएं। ऐसा 21 दिन तक करेंगे तो घर से सभी तरह की नकारात्मक शक्तियां हट जाएगी।

धन-वैभव एवं संपन्नता पाने के विशेष विष्णु मंत्र 


भगवान विष्णु जगत का पालन करने वाले देवता हैं। उनका स्वरूप शांत और आनंदमयी है। प्रतिदिन भगवान श्रीहरि विष्णु का स्मरण करने से जीवन के समस्त संकटों का नाश होता है तथा धन-वैभवकी प्राप्ति होती है।  

गुरुवार के दिन भगवान विष्णु का स्मरण कर 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जाप करना फलदायी रहता है।
 


* शीघ्र फलदायी मंत्र  

- श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारे।
  हे नाथ नारायण वासुदेवाय।।
- ॐ नारायणाय विद्महे।
 वासुदेवाय धीमहि।
 तन्नो विष्णु प्रचोदयात्।।
- ॐ विष्णवे नम:
- ॐ हूं विष्णवे नम: 



धन-वैभव एवं संपन्नता पाने का विशेष मंत्र
 

- ॐ भूरिदा भूरि देहिनो, मा दभ्रं भूर्या भर। भूरि घेदिन्द्र दित्ससि।
ॐ भूरिदा त्यसि श्रुत: पुरूत्रा शूर वृत्रहन्। आ नो भजस्व राधसि।

* लक्ष्मी विनायक मंत्र...

दन्ताभये चक्र दरो दधानं,
कराग्रगस्वर्णघटं त्रिनेत्रम्।
धृताब्जया लिंगितमब्धिपुत्रया
लक्ष्मी गणेशं कनकाभमीडे।। 


सरल जाप -
 

ॐ नमो नारायण। श्री मन नारायण नारायण हरि हरि।
* विष्णु के पंचरूप मंत्र -

- ॐ अं वासुदेवाय नम:
- ॐ आं संकर्षणाय नम:
- ॐ अं प्रद्युम्नाय नम:
- ॐ अ: अनिरुद्धाय नम:
- ॐ नारायणाय नम:

मंगलवार, 15 नवंबर 2016

मूल्यवान वस्तु चलेंगी अधिक समय तक अगर करे हल्दी का यह छोटा सा प्रयोग

 


यदि आप किसी नयी और मूल्यवान वस्तु का प्रयोग कर रहे है तो पहले हल्दी में थोड़ा सा गंगा जल मिलाकर उस पर छींटे दें इससे वह वस्तु ज्यादा समय तक चलेगी।

पूरी होंगी बेलपत्र द्वारा आपकी सभी मनोकामना जानिए यह दुर्लभ उपाय



प्रातः काल विल्व पत्र पर यदि सफेद चंदन की बिंदी लगाकर अपनी मनोकामना बोलते हुए उसे पारद शिवलिंग पर चढ़ा दे। इससे आपकी मनोकामना पूरी हो जाएंगी।

रोज एक फूल करेगा धन की कमी को दूर और चमकेगी आपकी किस्मत


धन संबंधी कार्य पर निकलने से पूर्व लक्ष्मी जी की प्रतिमा अथवा श्री यंत्र का दर्शन अवश्य करें तथा देव -प्रतिमा पर चढ़े हुए पुष्पो में से एक पुष्प अपनी जेब में रखकर अवश्य साथ में ले जाया करें।

                                                                                        

रविवार, 13 नवंबर 2016

एक पत्ता कर सकता है धन की कमी को दूर




एक पीपल का पत्ता शनिवार को घर ले आएं। उसे गंगा जल से भली -भांति धोले। उस पर एक माला गायत्री मन्त्र की जप लें। अब इसे अपने पर्स में ,कैश बॉक्स में अथवा गद्दी के नीचे रख लें। इस पीपल के पत्ते को हर शनिवार बदलें। व्यापार में व्रद्धि तथा घर में सुख -शांति और बरकत होगी। 

ऋण से छुटकारा दिलाता है गायत्री मन्त्र का अचूक उपाय




ऋण से छुटकारा पाने के लिए सर्वप्रथम पाँच लाल गुलाब के पूर्ण खिले हुए फूल ले लो। इसके पश्चात डेढ़ मीटर सफ़ेद कपड़ा लेकर आपने सामने बिछा लो। इन पांचो गुलाब के फूलो को उसमे गायत्री मन्त्र पढ़ते हुए बांध दो। भगवान ने चाहा तो घर में सुख -सम्रद्धि और खुशहाली रहेंगी। 


नजर दूर करने का अचूक उपाय



मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर हनुमानजी के कंधे का सिंदूर लाकर नजर लगे हुए व्यक्ति के माथे पर लगाने से बुरी दृष्टि का प्रभाव दूर होता है।

गुरुवार, 27 अक्टूबर 2016

जानिए कैसे पा सकते है आप अपने खोये हुए आत्मसमान को वापस



क्या आपके  आत्मबिश्वास  में दिन ब दिन गिरावट आ रही है तो एक काम करे।  एक पीपल के पत्ते पर केशर और सिंदूर  से अपनी अनामिका ऊँगली का  प्रयोग करके राम राम राम लिख कर मंगलवार के दिन बहते हुये नदी या झरने में  प्रवाहित कर दे (3 times)

एक रूपए का सिक्का कर सकता है आपके असाघ्य से रोगों को दूर जानिए यह चमत्कारी प्रयोग




कोई असाध्य रोग हो जाए तथा दवाईयां काम करना बंद कर दें तो पीडि़त व्यक्ति के सिरहाने रात को एक तांबे का सिक्का रख दें तथा सुबह इस सिक्के को किसी श्मशान में फेंक दें। दवाईयां असर दिखाना शुरू कर देंगी और रोग जल्दी ही दूर हो जाएगा।

यह उपाय कर सकता है आपको पूरे साल मालामाल और होगी माँ लक्ष्मी की असीम कृपा





दीपावली का पूजन करने से पहले एक नारियल व खीर लेकर अपने अपने पूरे घर में घूमें। इसमे यह ध्यान रखें कि जिस स्थान से एक बार निकल चुके हो ,तो दुबारा वहाँ न जायें अर्थात ऊपर से चलना आरम्भ कर नीचे होते हुए मुख्य द्वार पर आकर नारियल को फोड़ दें व खीर वही छोड़ दें। 

दीपावली का दान आपको बना सकता है मालामाल जानिए यह दर्लभ जानकारी


दीपावली के दिन  पूजन से पहले किसी भी गरीब सुहागिन स्त्री को अपनी पत्नी द्वारा सुहाग सामग्री अवश्य दिलवायें। इससे माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती है सामग्री में कोई सा इत्र अवश्य होना चाहिये। 

मंगलवार, 25 अक्टूबर 2016

यह सिद्ध उपाय जिसे करने से कभी नहीं होंगी आपको धन की कमी

 

महालक्ष्मी के पूजन में पीली कौड़ियां भी रखनी चाहिए। ये कौडिय़ा पूजन में रखने से महालक्ष्मी बहुत ही जल्द प्रसन्न होती हैं। आपकी धन संबंधी सभी परेशानियां खत्म हो जाएंगी।

विष्णु जी द्वारा बताया गया लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने का सरल उपाय



 पुराने चांदी के सिक्के और रुपयों के साथ कौड़ी रखकर उनका लक्ष्मी पूजन के समय केसर और हल्दी से पूजन करें। पूजा के बाद इन्हे तिजोरी में रख दें। इस उपाय से बरकत बढ़ती है।

जानिए कैसे कुबेर यंत्र द्वारा होगी लक्ष्मी जी खुश और पूरी होंगी आपकी मनोकामना




धनतेरस या दीपावली के दिन बिल्व-वृक्ष के नीचे बैठकर इस यंत्र को सामने रखकर कुबेर मंत्र को शुद्धता पूर्वक जाप करने से यंत्र सिद्ध होता है तथा यंत्र सिद्ध होने के पश्चात इसे गल्ले या तिजोरी में स्थापित किया जाता है। इसके स्थापना के पश्चात् दरिद्रता का नाश होकर, प्रचुर धन व यश की प्राप्ति होती है।
मंत्र-
''ऊँ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धन्य धन्याधिपतये धन धान्य समृद्धि में देहित दापय स्वाहा''

सोमवार, 24 अक्टूबर 2016

आप हो जाएंगे मालामाल अगर करे दीपावली पर यह छोटा सा उपाय





धनतेरस या दीपावली की शाम को मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करें और उसके बाद मां लक्ष्मी के चरणों में सात लक्ष्मीकारक कौडिय़ां रखें। आधी रात के बाद इन कौडिय़ों को घर के किसी कोने में गाड़ दें। इस प्रयोग से शीघ्र ही आर्थिक उन्नति होने के योग बनेंगे।

बुधवार, 12 अक्टूबर 2016

कुछ खास मंत्र जो दिलायेंगे आपको व्यवसाय में उन्नति जिससे नहीं होगी आपको कभी भी हानि




मनुष्य अपनी उन्नति के लिए व्यवसाय शुरू करता है, किंतु कई बार यह देखने में आता है कि व्यक्ति मेहनत तो बहुत करता है, परंतु उसे उतना लाभ नहीं मिल पाता, जिससे वह हमेशा दुखी रहता है। अगर आपके साथ भी यह समस्या है, तो हम बता रहे हैं कुछ खास उपाय। 

ऐसे दुखी व्यक्ति नीचे लिखे मंत्र का जप करें। इस मंत्र को सिद्ध करने के लिए पूर्ण स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। ईश्वर के आशीर्वाद से व्यापार में अत्यंत चमत्कारी लाभ मिलेगा।
मंत्र
ॐ श्रीं श्रीं श्रीं परमाम् सिद्धिं श्री श्री श्रीं।

पूर्ण साफ मन से प्रदोष के दिन स्नान करके प्रभु शिव का ध्यान करते हुए पूर्ण निराहार होकर व्रत (उपवास) रखें। उस दिन अन्न न लें। शाम को (गोधूली बेला में) शिवजी का पूजन करें एवं असगंध के फूल को घी में डूबाकर रख लें।
बताए गए मंत्र को किसी माला से 3 बार करें अर्थात 108 मोती की माला को इस मंत्र का जाप करते हुए 3 बार फेरें। तत्पश्चात एक माला से मंत्र पढ़ते हुए हवन करें।
उपरोक्त प्रयोग 11 प्रदोष तक लगातार करें। कुछ ही समय में आपको इसका इच्छ‍ित शुभ फल प्राप्त होगा और आपका व्यापार उन्नति करने लगेगा।