शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2017

महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिए करें ये आसान उपाय





यदि आप भी महालक्ष्मी जी की कृपा पाना चाहते है तो अपने घर के किसी भी मंदिर में तीन झाड़ू रख आएं यह परंपरा बहुत ही पुरानी है पहले भी लोग अक्सर मंदिरों में झाड़ू दान किया करते थे.
मंदिर में झाड़ू सुबह ब्रह्म मुहूर्त में ही रखना फायदेमंद होता है.
जब भी आप मंदिर में झाड़ू दान करे तो किसी विशेष दिन ही करे जैसे कोई त्योहार, ज्योतिष के शुभ योग या शुक्रवार को.
झाड़ू दान करते समय गुप्त दान करना चाहिए इससे अधिक फायदा होता है.

मंगलवार को पीपल के पत्ते से करें यह प्रयोग



 प्रत्येक मंगलवार को 11 पीपल के पत्ते लें। उनको गंगाजल से अच्छी तरह धोकर लाल चन्दन से हर पत्ते पर 7 बार राम लिखें। इसके बाद हनुमान जी के मन्दिर में चढ़ा आएं तथा वहां प्रसाद बाटें और इस मंत्र का जाप जितना कर सकते हो करें।

जानिए क्यों माता लक्ष्मी अनसुनी कर रही हैं आपकी प्रार्थना - शायद आप भी करते हों यह सामान्य भूल




माता लक्ष्मी से कुछ भी मांगते समय आप कभी भी हाथ जोड़ कर प्रार्थना न करें क्योकि हाथ जोड़ने का अर्थ विदा करना होता है।  इसलिये आप सदेव ही माता लक्ष्मी से कुछ भी मांगते समय दोनों हाथ फेलाकर मांगे जैसे आप माता से सुख समृधि प्रदान करने का निवेदन कर रहें हैं ! माँ लक्ष्मी आप की इच्छा पूरी करेंगी।

गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017

महाशिवरात्रि के दिन आपकी हर मनोकामना अवश्‍य पूर्ण होगी



महाशिवरात्रि के दिन सुबह जल्‍दी उठकर स्‍नान के पश्‍चात् मंदिर जाएं। जल में दूध और सफेद चंदन मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें। अभिषेक करते समय ‘ऊं नम: शिवाय:’ मंत्र का जाप करें। इस उपाय से आपकी हर मनोकामना अवश्‍य पूर्ण होगी।महाशिवरात्रि के दिन भोलेबाबा को प्रसन्‍न करने के लिए शिवलिंग पर गाय का दूध अर्पित करें। दूध चढ़ाते समय गायत्री मंत्र का जाप करें। इस उपाय को वे कन्‍याएं जरूर करें जिनके विवाह में देरी या बाधाएं आ रहीं हैं।

– महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की कृपा पाने हेतु शिवलिंग के सामने सफेद रंग का आसन बिछाकर उस पर बैठ जाएं और रुद्राक्ष की माला से चंद्र के मंत्र ‘ऊं सों सोमाय नम:’ का कम से कम 108 बार जाप करें। शिव पूजन में मेवे-मिश्री का भोग लगाएं।

– भगवान शिव की आरती में दीपक के लिए गाय के दूध से बने घी का प्रयोग करें और कपूर से आरती करें। महाशिवरात्रि को शिव पूजन के बाद अपने माथे पर सफेद चंदन का मिलक जरूर लगाएं। इस उपाय से मानसिक शांति प्राप्‍त होती है।

– महाशिवरात्रि के दिन शिवरात्रि की कहानी जरुर सुने और रात को बिलपत्र के पत्तों से शिव की पूजा करें। बिलपत्र को रात के वक्त शिवलिंग पर चढाएं कुछ लोग गलती से सुबह में ही बिलपत्र के पत्ते शिवलिंग पर चढा देतें है जबकि यह काम रात का होता है।

शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2017

गुरूवार के दिन करें यह विशेष फलदायी उपाय जो करेगा आपके धन में वृद्धि तथा बचाएगा आपको अनावश्यक होने वाले खर्चों से





गुरुवार के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान ध्यान करें और घी का दीप जलाकर भगवान विष्णु की पूजा करें। इसके बाद विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।भगवान की पूजा के  के बाद केसर का तिलक लगाएं और यदि केसर उपलब्ध न हो तो हल्दी का तिलक भी लगा सकते हैं।

शाम के समय केले के वृक्ष के नीचे दीपक जलाकर लड्डू या बेसन की मिठाई अर्पित करें और लोगों में बांट दें।

यदि आप कोई विशेष कार्य सिद्ध करना चाहते है तो अवश्य करें यह विशिष्ट उपाय






यदि आप अपना कोई विशेष कार्य सिद्ध करना चाहते है अथवा किसी महत्त्वपूर्ण कार्य से जा रहें है तो प्रातः स्नान के जल में थोड़ी सी पिसी हल्दी अवश्य मिलाएं। फिर पूजा घर में ११ अगरबत्ती जलाकर अपने कार्य सिद्ध  निवेदन करें। बाहर निकलते समय अपना दायां पैर पहले निकालें और जाते समय हाथ में एक रोटी लेकर जाएँ तथा रास्ते में जो भी पहली  गाय मिले,उसे वह रोटी खिला दें। आपका कार्य अवश्य सिद्ध होगा।

शत्रु कर रहें हैं परेशान तो घबराएं नहीं बस मंगलवार के दिन करें यह दुर्लभ उपाय




सुबह जल्दी उठकर  खुद को शुद्ध करना चाहिए। फिर एक  चौकी पर लाल कपडा बिछाकर उस पर हनुमान जी की मूर्ति को स्थापित करना चाहिए। इसके बाद आप 7 बार हनुमान बाण का पाठ करके  हनुमान जी को भोग लगाना चाहिए। अब आप 5 लौंग लेकर के उन्हें पूजा स्थल पर ही देशी कपूर के साथ भस्म कर दें।  इस भस्म को आप एकत्र कर लें और जब भी आप काम के लिए जाएँ तो इसी भस्म से तिलक करके घर से निकलें। देखना आपके सभी शत्रु और उनकी चालें उन्ही पर उलटी पड जायेंगी.

आपको व्यापार में लगातर हानि हो रही हो तो गुरूवार के दिन........





एक नारियल लेकर सवा मीटर पीले वस्त्र में लपेटे, एक जोडा जनेऊ, सवा पाव पीले मिष्ठान के साथ किसी विष्णु मंदिर में धन हानि रोकने के लिए  प्रार्थना व संकल्प के साथ रख आएं  फिर देखिए कुछ ही दिनों में व्यापार में तेजी आने लगेगी।

सोमवार, 13 फ़रवरी 2017

घर में समृद्धि लाने हेतु लाल किताब के अचूक उपाय





घर में समृद्धि लाने हेतु घर के उत्तरपश्चिम के कोण (वायव्य कोण) में सुन्दर से मिट्टी के बर्तन में कुछ सोने-चांदी के सिक्के, लाल कपड़े में बांध कर रखें। फिर बर्तन को गेहूं या चावल से भर दें। ऐसा करने से घर में धन का अभाव नहीं रहेगा।
॰ घर में स्थायी सुख-समृद्धि हेतु पीपल के वृक्ष की छाया में खड़े रह कर लोहे के बर्तन में जल, चीनी, घी तथा दूध मिला कर पीपल के वृक्ष की जड़ में डालने से घर में लम्बे समय तक सुख-समृद्धि रहती है और लक्ष्मी का वास होता है।
॰ घर में बार-बार धन हानि हो रही हो तों वीरवार को घर के मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़क कर गुलाल पर शुद्ध घी का दोमुखी (दो मुख वाला) दीपक जलाना चाहिए। दीपक जलाते समय मन ही मन यह कामना करनी चाहिए की भविष्य में घर में धन हानि का सामना न करना पड़े´। जब दीपक शांत हो जाए तो उसे बहते हुए पानी में बहा देना चाहिए।
॰ काले तिल परिवार के सभी सदस्यों के सिर पर सात बार उतार कर घर के उत्तर दिशा में फेंक दें, धनहानि बंद होगी।
॰ घर की आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिए घर में सोने का चौरस सिक्का रखें। कुत्ते को दूध दें। अपने कमरे में मोर का पंख रखें।
॰ अगर आप सुख-समृद्धि चाहते हैं, तो आपको पके हुए मिट्टी के घड़े को लाल रंग से रंगकर, उसके मुख पर मोली बांधकर तथा उसमें जटायुक्त नारियल रखकर बहते हुए जल में प्रवाहित कर देना चाहिए।
॰ व्यक्ति जब उन्नति की ओर अग्रसर होता है, तो उसकी उन्नति से ईर्ष्याग्रस्त होकर कुछ उसके अपने ही उसके शत्रु बन जाते हैं और उसे सहयोग देने के स्थान पर वे ही उसकी उन्नति के मार्ग को अवरूद्ध करने लग जाते हैं, ऐसे शत्रुओं से निपटना अत्यधिक कठिन होता है। ऐसी ही परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रात:काल सात बार हनुमान बाण का पाठ करें तथा हनुमान जी को लड्डू का भोग लगाए¡ और पाँच लौंग पूजा स्थान में देशी कर्पूर के साथ जलाएँ। फिर भस्म से तिलक करके बाहर जाए¡। यह प्रयोग आपके जीवन में समस्त शत्रुओं को परास्त करने में सक्षम होगा, वहीं इस यंत्र के माध्यम से आप अपनी मनोकामनाओं की भी पूर्ति करने में सक्षम होंगे।
॰ कच्ची धानी के तेल के दीपक में लौंग डालकर हनुमान जी की आरती करें। अनिष्ट दूर होगा और धन भी प्राप्त होगा।
॰ अगर अचानक धन लाभ की स्थितियाँ बन रही हो, किन्तु लाभ नहीं मिल रहा हो, तो गोपी चन्दन की नौ डलियाँ लेकर केले के वृक्ष पर टाँग देनी चाहिए। स्मरण रहे यह चन्दन पीले धागे से ही बाँधना है।
॰ अकस्मात् धन लाभ के लिये शुक्ल पक्ष के प्रथम बुधवार को सफेद कपड़े के झंडे को पीपल के वृक्ष पर लगाना चाहिए। यदि व्यवसाय में आकिस्मक व्यवधान एवं पतन की सम्भावना प्रबल हो रही हो, तो यह प्रयोग बहुत लाभदायक है।
॰ अगर आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हों, तो मन्दिर में केले के दो पौधे (नर-मादा) लगा दें।
॰ अगर आप अमावस्या के दिन पीला त्रिकोण आकृति की पताका विष्णु मन्दिर में ऊँचाई वाले स्थान पर इस प्रकार लगाएँ कि वह लहराता हुआ रहे, तो आपका भाग्य शीघ्र ही चमक उठेगा। झंडा लगातार वहाँ लगा रहना चाहिए। यह अनिवार्य शर्त है।
॰ देवी लक्ष्मी के चित्र के समक्ष नौ बत्तियों का घी का दीपक जलाए¡। उसी दिन धन लाभ होगा।
॰ एक नारियल पर कामिया सिन्दूर, मोली, अक्षत अर्पित कर पूजन करें। फिर हनुमान जी के मन्दिर में चढ़ा आएँ। धन लाभ होगा।
॰ पीपल के वृक्ष की जड़ में तेल का दीपक जला दें। फिर वापस घर आ जाएँ एवं पीछे मुड़कर न देखें। धन लाभ होगा।
॰ प्रात:काल पीपल के वृक्ष में जल चढ़ाएँ तथा अपनी सफलता की मनोकामना करें और घर से बाहर शुद्ध केसर से स्वस्तिक बनाकर उस पर पीले पुष्प और अक्षत चढ़ाए¡। घर से बाहर निकलते समय दाहिना पाँव पहले बाहर निकालें।
॰ एक हंडिया में सवा किलो हरी साबुत मूंग की दाल, दूसरी में सवा किलो डलिया वाला नमक भर दें। यह दोनों हंडिया घर में कहीं रख दें। यह क्रिया बुधवार को करें। घर में धन आना शुरू हो जाएगा।
॰ प्रत्येक मंगलवार को 11 पीपल के पत्ते लें। उनको गंगाजल से अच्छी तरह धोकर लाल चन्दन से हर पत्ते पर 7 बार राम लिखें। इसके बाद हनुमान जी के मन्दिर में चढ़ा आएं तथा वहां प्रसाद बाटें और इस मंत्र का जाप जितना कर सकते हो करें।
`जय जय जय हनुमान गोसाईं, कृपा करो गुरू देव की नांई´ 7 मंगलवार लगातार जप करें। प्रयोग गोपनीय रखें। अवश्य लाभ होगा।
॰ अगर नौकरी में तरक्की चाहते हैं, तो7 तरह का अनाज चिड़ियों को डालें।

अचानक धन लाभ हेतु करें यह प्रामाणिक व चमत्कारिक प्रयोग.





शुक्ल पक्ष के किसी शुक्रवार को रात 12 बजे के बाद नहाकर व साफ वस्त्र पहनकर घर के किसी एकांत स्थान पर एक बाजोट रखें। इसके ऊपर लाल कपड़ा बिछाएं और पीले फूल का एक आसन बनाएं। इसके ऊपर श्री चक्र स्थापित करने के पश्चात विधि-विधान से इसकी पूजा करें। इसके बाद नीचे लिखे मंत्र का जप 51 बार करें-

ऊँ ह्रीं श्रीं ह्रीं नम:
इसके बाद श्री चक्र को एक सफेद कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें। ग्यारह दिन के बाद श्री चक्र को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। इस उपाय से अचानक धन लाभ होगा।

मंगलवार के दिन यह उपाय दिलाएगा बार-बार आने वाली बाधाओं से सदैव के लिए छुटकारा




अगर आपके कार्यों में बार-बार बाधा आ रही हो तो उन कार्यों की बाधाएं दूर करने के लिए मंगलवार के दिन मिट्टी  के पात्र में शुद्ध शहद भरकर उसे किसी एकांत स्थान पर चुपचाप रख आएं। इस उपाय द्वारा बार-बार आने वाली बाधा से सदैव के लिए आपको छुटकारा मिल जाएगा।

इस प्रकार रखे अपने घर में ही उपस्थित ये वस्तुएं तो बनेंगे धन आगमन के महायोग




गुरुवार को पुष्य नक्षत्र में स्नान के बाद, एक गांठ हल्दी पीली रुमाल में बांधें। हल्दी से रंगे चावल, नारियल का गोला  और एक सुपारी भी रखें। इन सभी वस्तुओं को धूप दीप दिखाकर,पूजा करके हल्दी  में रंगा एक सिक्का भी रखें। अब इन वस्तुओं की रोज़  पूजा करें।ऐसा करने से धन आगमन के महायोग बनते हैं।

लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए करें यह चमत्कारिक उपाय






 पहले दूध में घी, शहद व दही मिला लें इसके पश्चात शिवलिंग पर एक आंवला रखें और ऊपर से दूध चढ़ा दें। ऐसा आप नित्य कर सकते है यदि किसी कारण वश रोज़ नहीं कर पाते है तो सोमवार के दिन अवश्य करें। आपको शीघ्र ही परिणाम दिखाई देने लगेगा। 

सोमवार, 6 फ़रवरी 2017

मंद पड़ा व्यापार भी गति पकड़ सकता है अगर करें श्यामा तुलसी का चमत्कारिक रूप से प्रभावशाली प्रयोग






यदि आप कोई भी व्यापार करते हैं या करना चाहते है किन्तु अनेकानेक प्रयासों के बाद भी सफल नहीं हो पा रहे हों तो शुक्ल पक्ष के किसी भी गुरूवार को श्यामा तुलसी को दूध मिला जल अर्पित कारें और यदि श्यामा तुलसी के आस पास खर पतवार या घास उगी हो तो उसे उखाड़कर साफ़ करके पीले वस्त्र में बांध कर व्यापारिक स्थल या  तिजोरी में रख दें। यह उपाय करने से शीघ्र ही आपका बंद या मंदा पड़ा व्यापार चल पड़ेगा।यह उपाय अत्यन्त ही चमत्कारिक रूप से प्रभावशाली है।

भविष्य में सदैव लक्ष्मीवान रहने के लिए एकादशी तिथि को भगवान विष्णु अर्पित करें यह सर्वसुलभ फल





लक्ष्मी को चलायमान कहा जाता है अर्थात यदि आज कोई धनवान है तो आवश्यक नही की आने वाले समय में वह धनवान ही रहे इसी प्रकार कोई गरीब व्यक्ति भी कर्म और धर्म करके धनवान बन सकता है। यदि आप के बार धनवान बन गए और चाहते हैं की आप सदैव ही धनवान ही रहे तो परिश्रम और धर्म कर्म के साथ ही यदि यह उपाय किया जाये तो व्यक्ति के पास लक्ष्मी का स्थिर वास होता है। जो व्यक्ति  एकादशी तिथि को भगवान विष्णु को आंवला फल भेंट करता है, वह सदा लक्ष्मीवान बना रहता है।

समस्त दुखों का नाश करती है श्री हरी विष्णु की यह सरल स्तुति




भगवान श्री हरि विष्णु जी का नाम ही संसार के समस्त दुखों का नाश करके अपार धन संपदा , समस्त सुख और ऐश्वर्य देने वाला माना गया है।  विष्णु जी को सृष्टि का संचालक कहा जाता हैं। विष्णु की पत्नी लक्ष्मी है। विष्णु जी क्षीर सागर में विराजमान रहते हैं। यह अपने भक्तों पर विशेष कृपा दृष्टि बनाए रखते है भगवान विष्णु ही ऐसे देवता है जो अपने भक्तों की समस्त इच्छाओं की पूर्ति के लिए उन्हें समस्त प्रकार की धन संपत्ति ज्ञान, ज्ञान, सौंदर्य और ऐश्वर्य आदि  देते हैं। अतः भगवान विष्णु जी की भक्ति करके व्यक्ति इस संसार के समस्त सुखों को सुगमता से प्राप्त कर सकता है। इसके लिए प्रातः स्नान आदि के पश्चात भगवान विष्णु जी की पूजा करें।  उन्हें धूप , दीप और भोग अर्पित करके यह स्तुति सस्वर गानी चाहिए :-


शान्ताकारं भुजगशयनं पद्मनाभं सुरेशंविश्वाधारं गगनसदृशं मेघवर्ण शुभाङ्गम्।
लक्ष्मीकान्तं कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यम्वन्दे विष्णुं भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम्।।


यह उपाय प्रतिदिन करना चाहिए।  इसका आरम्भ किसी शुभ दिन से करना चाहिए। एकादशी के दिन यह उपाय करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है।

शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2017

हनुमानजी चमत्कारिक सफलता देने वाले टोटके हर प्रकार का अनिष्ट भी दूर करते हैं




रामभक्त हनुमानजी चमत्कारिक सफलता देने वाले देवता माने गए हैं। मंगलवार अथवा शनिवार के दिन उनके टोटके विशेष रूप से धन प्राप्ति के लिए किए जाते हैं। साथ ही यह टोटके हर प्रकार का अनिष्ट भी दूर करते हैं।

– पीपल के वृक्ष की जड़ में तेल का दीपक जला दें। फिर वापस घर आ जाएं एवं पीछे मुड़कर न देखें। धन लाभ होगा।

– अगर धन लाभ की स्थितियां बन रही हो, किन्तु फिर भी लाभ नहीं मिल रहा हो, तो मंगलवार या हनुमान जयंती के दिन गोपी चंदन की नौ डलियां लेकर केले के वृक्ष पर टांग देनी चाहिए। स्मरण रहे यह चंदन पीले धागे से ही बांधना है।

– एक नारियल पर कामिया सिन्दूर, मौली, अक्षत अर्पित कर पूजन करें। फिर हनुमान जी के मन्दिर में चढ़ा आएं। धन लाभ होगा।

– कच्ची धानी के तेल के दीपक में लौंग डालकर हनुमान जी की आरती करें। संकट दूर होगा और धन भी प्राप्त होगा

शनिवार के दिन मात्र ये १० नाम आपके जीवन से दूर करेंगे सभी बाधाएं





प्रत्येक शनिवार को इन 10 नामों से करें शनिदेव का पूजन तथा प्राप्त करें सभी प्रकार के सुख –
  1- कोणस्थ, 2- पिंगल, 3- बभ्रु, 4- कृष्ण, 5- रौद्रान्तक, 6- यम, 7, सौरि, 8-  शनैश्चर, 9- मंद व 10- पिप्पलाद। इन 10 नामों से शनिदेव का स्मरण करने से सभी शनि  दोष दूर हो जाते हैं। इन  नामों स्थान पर। इस श्लोक का भी उच्चारण करने से लाभ अवश्य प्राप्त होता है।



कोणस्थ पिंगलो बभ्रु: कृष्णो रौद्रोन्तको यम:।
सौरि: शनैश्चरो मंद: पिप्पलादेन संस्तुत:।

यह पांच काम करना शुरू कर दीजिए, नहीं रहेगी धन की कमी





अगर आपको लगता है कि आपकी लाख कोशिशों के बाद भी धन की परेशानी बनी रहती है। जो आय होता है उससे जरुरतें पूरी नहीं हो रही है तो आपको अपने दैनिक जीवन में पांच काम शामिल कर लेना चाहिए।

यह पांच काम ऐसे हैं जिनमें आपको एक पैसा नहीं खर्च करना है और इनसे आय बढ़ने के साथ बचत  भी  होगी।

गुरूवार के दिन का स्वामी देव गुरू बृहस्पति को माना गया है। गुरू धर्म और धन के स्वामी ग्रह हैं। धन संबंधी परेशानी दूर करने के लिए हर गुरूवार के दिन किसी सुहागन स्त्री को सुहाग सामग्री दान करें।

सुहाग समाग्री में आप अपनी इच्छा और सामर्थ्य के अनुसार कुछ भी दे सकते हैं।

अपनी आदत में इस बात को शामिल करें कि जब भी कहीं से घर वापस लौटकर आएं तो कुछ भी साथ में लेकर जरुर आएं। खाली हाथ घर बिल्कुल भी नहीं आएं।

धन लक्ष्मी की वृद्घि के लिए सोमवार या फिर शुक्रवार के दिन सफेद वस्तुओं का दान करें। सफेद वस्तु दूध, चीनी, सफेद वस्त्र कुछ भी हो सकता है।

काली हल्दी को नकारात्मक शक्तियों को दूर करने वाला माना गया है। किसी भी दिन एक काली हल्दी लाकर पूजा स्थान में रखें। नियमित इसे धूप दीप दिखाएं। जब भी कभी धन संबंधी काम से कहीं जाएं तो इसके दर्शन करलें।

हर दिन काम पर जाते से कुछ धन कहीं छुपा कर रख दें। जब शाम को घर लौटें तो इस धन को किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान कर दें। शनिवार के दिन किसी सफाइकर्मी को दान देने से भी आर्थिक बाधाएं दूर होती है। ऐसा लाल किताब में उल्लेख मिलता है

यह दिव्य उपाय करेगा आपके जीवन से सभी संकटों का विनाश और पूरी होंगी सभी मनोकामनायें




एक चमत्कारी उपाय के अनुसार प्रत्येक बुधवार को सुबह जल्दी उठें और स्नान आदि कर्मों से निवृत्त हो जाएं। इसके बाद हरे रंग वस्त्र धारण करें तथा सुबह-सुबह ही गाय माता को हरी घास खाने को दें।  इस उपाय से श्रीगणेश के साथ ही सभी देवी-देवताओं की कृपा भी प्राप्त हो जाती है। ऐसा करने से श्रीगणेश और गौ माता की कृपा से आपके जीवन से सभी संकटों का विनाश होता है तथा आपकी सभी मनोकामनायें पूर्ण हो जाती हैं।

अवश्य रखे इन वस्तुओ को अपने घर में क्योकि ये भर देंगी आपके घर को धन धान्य से






यदि आप अपने घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाना चाहते हैं, तो फेंगशुई के अनुसार कुछ जानवरों की मैटेलिक मूर्तियां घर में रखी जा सकती है।उनमे से एक है गोल्डफिश जिसे समृद्धि को बढ़ाने वाली मानी जाती है,इस मछली के साथ एक ब्लैक रंग की मछली जरुर रखनी चाहिए जो हमारे जीवन में आने वाली बाधाओं को दूर करने में मदद करती हैं। वहीं तीन पैरों वाले मेढक को नियमित आमदनी के साथ जोड़कर देखा जाता है।  जिससे सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होती है। तीन पैरों वाले मेढक की प्रतिमा ब्रॉन्ज की बनी होती है।इसे घर में स्थान देने से नियमित आमदनी में वृद्धि होती है।

भोजपत्र से शत्रु पर करें नियंत्रण







कई बार शत्रु की गतिविधियां काफी तीव्र हो जाती है और उस वजह से अनावश्यक परेशानी बढ़ जाती है। इस पर अंकुश लगाने के लिए भोजपत्र के टुकड़े के साथ किया गया टोटका उपयोगी साबित हो सकता है। इसके लिए भोजपत्र पर लाल चंदन से उस शत्रु का नाम लिखें जिसकी वजह से आपकी परेशानी बढ़ी हो। वह भोजपत्र शहद की चैड़े मुंहवाली शीशी में तबतक डूबी रहे जबतक कि वह शत्रु आपके वश मं न आ जाए, यानि कि आपके विरूद्ध उसकी नुकसानदायक हरकतें बंद न हो जाए।दिल में जगहः यदि आप किसी के दिल में अपनी जगह बनाना चाहते हैं या कहें आपको लगता है कि कोई आपकी भावना को नहीं समझ पा रहा है और आपकी उपक्षा कर रहा है, तो इसके लिए भी भोजपत्र के सहयोग से किया जाने वाला एक सरल  उपाय है। भगवान श्रीकृष्ण का नाम लेकर भोजपत्र के एक वर्गाकार या आयताकार टुकड़े पर उस व्यक्ति का नाम लिख दें जिसका लगाव, प्रेम या राग-अनुराग अपने प्रति पाना चाहते हैं। उस टुकड़े को शहद की शीशी में डुबोकर रख दें। जब कभी उसके पास से गुजरें या उसपर नजर चली जाए तब शीशी को दाहिने हाथ से प्यार भरा स्पर्श दें। यह प्रयोग प्रेम-भाव बढ़ाने वाला साबित होगा।