शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2017

शत्रु कर रहें हैं परेशान तो घबराएं नहीं बस मंगलवार के दिन करें यह दुर्लभ उपाय




सुबह जल्दी उठकर  खुद को शुद्ध करना चाहिए। फिर एक  चौकी पर लाल कपडा बिछाकर उस पर हनुमान जी की मूर्ति को स्थापित करना चाहिए। इसके बाद आप 7 बार हनुमान बाण का पाठ करके  हनुमान जी को भोग लगाना चाहिए। अब आप 5 लौंग लेकर के उन्हें पूजा स्थल पर ही देशी कपूर के साथ भस्म कर दें।  इस भस्म को आप एकत्र कर लें और जब भी आप काम के लिए जाएँ तो इसी भस्म से तिलक करके घर से निकलें। देखना आपके सभी शत्रु और उनकी चालें उन्ही पर उलटी पड जायेंगी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें