शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2017

भोजपत्र से शत्रु पर करें नियंत्रण







कई बार शत्रु की गतिविधियां काफी तीव्र हो जाती है और उस वजह से अनावश्यक परेशानी बढ़ जाती है। इस पर अंकुश लगाने के लिए भोजपत्र के टुकड़े के साथ किया गया टोटका उपयोगी साबित हो सकता है। इसके लिए भोजपत्र पर लाल चंदन से उस शत्रु का नाम लिखें जिसकी वजह से आपकी परेशानी बढ़ी हो। वह भोजपत्र शहद की चैड़े मुंहवाली शीशी में तबतक डूबी रहे जबतक कि वह शत्रु आपके वश मं न आ जाए, यानि कि आपके विरूद्ध उसकी नुकसानदायक हरकतें बंद न हो जाए।दिल में जगहः यदि आप किसी के दिल में अपनी जगह बनाना चाहते हैं या कहें आपको लगता है कि कोई आपकी भावना को नहीं समझ पा रहा है और आपकी उपक्षा कर रहा है, तो इसके लिए भी भोजपत्र के सहयोग से किया जाने वाला एक सरल  उपाय है। भगवान श्रीकृष्ण का नाम लेकर भोजपत्र के एक वर्गाकार या आयताकार टुकड़े पर उस व्यक्ति का नाम लिख दें जिसका लगाव, प्रेम या राग-अनुराग अपने प्रति पाना चाहते हैं। उस टुकड़े को शहद की शीशी में डुबोकर रख दें। जब कभी उसके पास से गुजरें या उसपर नजर चली जाए तब शीशी को दाहिने हाथ से प्यार भरा स्पर्श दें। यह प्रयोग प्रेम-भाव बढ़ाने वाला साबित होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें