शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2017

अवश्य रखे इन वस्तुओ को अपने घर में क्योकि ये भर देंगी आपके घर को धन धान्य से






यदि आप अपने घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाना चाहते हैं, तो फेंगशुई के अनुसार कुछ जानवरों की मैटेलिक मूर्तियां घर में रखी जा सकती है।उनमे से एक है गोल्डफिश जिसे समृद्धि को बढ़ाने वाली मानी जाती है,इस मछली के साथ एक ब्लैक रंग की मछली जरुर रखनी चाहिए जो हमारे जीवन में आने वाली बाधाओं को दूर करने में मदद करती हैं। वहीं तीन पैरों वाले मेढक को नियमित आमदनी के साथ जोड़कर देखा जाता है।  जिससे सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होती है। तीन पैरों वाले मेढक की प्रतिमा ब्रॉन्ज की बनी होती है।इसे घर में स्थान देने से नियमित आमदनी में वृद्धि होती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें