सोमवार, 13 फ़रवरी 2017

इस प्रकार रखे अपने घर में ही उपस्थित ये वस्तुएं तो बनेंगे धन आगमन के महायोग




गुरुवार को पुष्य नक्षत्र में स्नान के बाद, एक गांठ हल्दी पीली रुमाल में बांधें। हल्दी से रंगे चावल, नारियल का गोला  और एक सुपारी भी रखें। इन सभी वस्तुओं को धूप दीप दिखाकर,पूजा करके हल्दी  में रंगा एक सिक्का भी रखें। अब इन वस्तुओं की रोज़  पूजा करें।ऐसा करने से धन आगमन के महायोग बनते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें