मंगलवार, 31 मई 2016
धतूरे की जड़ और महाकाली की कृपा से दूर करें आर्थिक समस्याए
जानिए किस दिन किस प्रकार का भोजन करने से होती है आर्थिक प्रगति
सोमवार, 30 मई 2016
शिव जी के नाम द्वारा कैसे बदले अपनी किस्मत को जानिए यह अचूक उपाय
जो भी व्यक्ति शिव जी इन नामों का उच्चारण करता है उनके सभी पाप नष्टहो जाते है ,धीरे -धीरे उनका यश सभी दिशाओं में फैलने लगता है ,उनको जीवन में कोई भी आभाव कोई भी संकट नहीं रहता है ,उसे धन की कोई भी कमी नहीं रहती है ,वह अपने परिवार के साथ प्रेमपूर्वक जीवन व्यतीत करते हुए अंत में स्वर्ग को प्राप्त होता है। इसीलिए नित्य सभी मनुष्यों को सभी ज्योतिलिंगो के दर्शन और इनका उच्चारण अवश्य हीकरना चाहिए।
१ सोमनाथ
२ मल्लिकार्जुन
३ महाकालेश्वर
४ वैधनाथ
५ भीमाशंकर
६ रामेश्वरम
७नागेश्वर
८ काशी विश्वनाथ
९ त्रयम्बकेश्वर
१० केदारनाथ
११ घृष्णेश्वर
१२ ओम्कारेश्वर
जो भी व्यक्ति इन नामों का जाप प्रतिदिन करता है उसके सभी कार्य तथा मनोकामनाऐ पूर्ण होती है।
रविवार, 29 मई 2016
यदि घर के सदस्य अक्सर रहते हों बीमार तो एक रूपये का सिक्के से करें यह सरल उपाय
बुरी नजर से बचाता है तुलसी का पौधा ,जानिए कैसे
तुलसी को घर के मुख्य द्वार के दोनों ओर ऊँचाई पर लगाना चाहिए ऐसी मान्यता है कि तुलसी के पौधे को इस स्थान में लगाने से घर वालों को बुरी नजर नहीं लगती है और अन्य किसी भी तरह की बुराइयां भी घर से कोसों दूर रहती है ,तुलसी को घर के आँगन में भी लगाया जा सकता है यह ध्यान रहे की तुलसी का पौधा अथ्वा गमला नीचे न हो उसके लिए पर्याप्त ऊँचाई वाला स्थान ही उचित है |
शनिवार, 28 मई 2016
शुक्रवार, 27 मई 2016
कैसे करें हनुमान जी के बारह नामो से हर परेशनी को करें दूर जानिए यह चमत्कारी उपाय
हनुमान जी बहुत शीघ्र ही प्रसन्न होने वाले देवता माने गये है। इनकी नियमित आराधना से कुंडली के सभी ग्रह दोष दूर हो जाते है। यदि किसी व्यक्ति के जीवन में बहुत परेशानियाँ हो कार्यो में विघ्न आते हो और असफलताएँ मिली हो तो घर -परिवार में सुख शांति न हो उस व्यक्ति को हनुमान जी के बारह चमत्कारी नमो का जप नियमित रूप से करना चाहिए एवं हनुमान जी के बारह नमो को दोपहर में भी नियत समय से पढने से धन की कोई भी कमी नही होती है। हनुमान जी के यह चमत्कारी बारह नाम है ;
१- ॐ श्री हनुमान।
२- ॐ श्री अंजनी सुत।
३- ॐ श्री वायु पुत्र।
४- ॐ श्री महाबल।
५- ॐ श्री रामेष्ठ।
६- ॐ श्री फाल्गुण सखा।
७- ॐ श्री पिंगाक्ष।
८- ॐ श्री अमित विक्रम।
९- ॐ श्री उद्धिक्रमण।
१०- ॐ श्री सीता शोक विनाशन।
१ १ - ॐ श्री लक्ष्मण प्राण दाता।
१ २- ॐ श्री दशग्रीव दर्पहा यानी।
अचानक धन लाभ में आने वाली रुकावटों को दूर करता है यह छोटा सा और अति सरल उपाय
अगर अचानक धन लाभ की स्थितियां बनती नजर आ रहीं हो किन्तु लाभ नहीं मिल रहा हो ,कार्यों में अड़चन आ रहीं हो तो शुक्ल पक्ष के प्रथम गुरुवार को गोपी चन्दन की नौ डलियां ले कर उसे पीले धागे से बांध कर केले के वृक्ष पर टाँग दें अगर यह केले का पेड़ किसी मंदिर में लगा दो तो यह उपाय शीघ्र और अधिक फलदायी हो जाता है
सवा किलो समुद्री नमक से बुधवार को करे यह उपाय तो तीव्र होने लगेगी धन आगमन में वृद्धि
जानिए कैसे झाडू दिलाती है महालक्ष्मी जी की कृपा।
झाडू वैसे तो बहुत सामान्य वास्तु है ,लेकिन शास्त्रों में इसका सीधा संबध महालक्ष्मी की कृपा से बताया गया है। झाडू हमारे घर से गंदगी रूपी दरिद्रता को दूर करती है और साफ -सफाई के रूप में महालक्ष्मी की कृपा दिलवाती है। जिस घर में साफ -सफाई होती है ,वहां लक्ष्मी का वास होता है लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए घर के आसपास किसी भी मंदिर में तीन झाडू रख आए। यह पुराने समय से चली आ रही परंपरा है। पुराने समय में लोग अक्सर मंदिरों में झाडू दान किया करते थे।
ध्यान रखें यह बातें -
१ मंदिर में झाडू सुबह ब्र्हम मुहूर्त में रखनी है।
२ यह काम किसी विशेष दिन करना चाहिये विशेष दिन जैसे कोई त्योहार ,ज्योतिष के शुभ योग या शुक्रवार को।
३ इस काम को बिना किसी को बताये गुप्त रूप से करना चाहिए। शास्त्रों में गुप्त दान का विशेष महत्व बताया गया है।
गुरुवार, 26 मई 2016
बुधवार, 25 मई 2016
धन की कमी होने पर ही करें यह उपाय अवश्य होगा आवश्यकता अनुसार धन का प्रबन्ध
धन लाभ के लिए प्रत्येक अमावस्या को करें यह प्रभावशाली उपाय
हर परेशानी से मुक्ति दिलाता है तुलसी जी का यह सरल उपाय
धन के आगमन की गति बढ़ाने के लिए एक छोटी शीशी सरसों के तेल से करें यह उपाय
मंगलवार, 24 मई 2016
मालामाल होने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति बुधवार को करें यह चमत्कारी उपाय
यदि आपके घर में पहली संतान के रूप में पुत्र रत्न का जन्म हुआ है तो उसके दाँत आने के बाद पहले दाँत गिरने के समय में विशेष ध्यान रखें। जब भी उसका दाँत गिरे तो उस दाँत को धरती पर गिरने से पहले ही हाथ में उठाकर किसी शुद्ध स्थान पर रख दें। अब जब भी कभी गुरुपुष्य आये अर्थात किसी गुरुवार को पुष्य नक्षत्र हो तो उस दाँत को सर्वप्रथम गंगाजल से शुद्ध करें। फिर अगरबत्ती दिखाकर चांदी की डिब्बी में रख दें। उस डिब्बी को सदैव अपने पास अथवा धन रखने के स्थान पर रख दें। माह में एक बार जिस नक्षत्र में बच्चे का जन्म हुआ हो उसी नक्षत्र में दाँत को पिछली बार की तरह शुद्ध कर अगरबत्ती दिखाकर सूर्यदेव के दर्शन करवा कर पुनः डिब्बी में रख दें। ऐसा प्रत्येक माह किया करें। आप स्वयं देखेंगे कि जिस स्थान पर दाँत रखा है ,वहां कभी धन की कमी नहीं आयेगी। यह उपाय तभी सिद्ध होता है जब आप दाँत को जमीन पर गिरने से पहले ही हाथ में ले लेंगे।
रविवार, 22 मई 2016
शुक्रवार, 20 मई 2016
शनिवार को इस प्रकार पाँच बादाम धन रखने के स्थान पर रखने से नहीं होती धन की कमी
आर्थिक समृद्धि के लिए गुरुवार और शनिवार को करें यह चमत्कारी उपाय
शुभ कार्यो में होने वाले अवरोध को दूर करने के लिए रविवार को करें यह उपाय
प्रातः उठते ही करें यह सरल उपाय मिलेगी प्रत्येक कार्यों में मनचाही सफलता
सुबह उठते ही सर्वप्रथम अपने दोनों हाथों की हथेलियों को जोड़कर गौर से देखें ,फिर उसे ३ बार चूम कर अपने चेहरे पर फिराएं ,उसके बाद अपने इष्टदेव को मन ही मन में प्रणाम करते हुए अपना दाहिना पाँव जमीन पर रखें ,इसके बाद अपने माता -पिता के चरण छू कर उनसे आशीर्वाद लें उनका अभिवादन करें तभी कुछ और बोले,यह दिन की शुरआत बहुत ही चमत्कारी मानी जाती है ,इससे आप निश्चित ही पूरे दिन उत्साह और प्रसन्ता का अनुभव करेंगे।
गुरुवार, 19 मई 2016
अगर आप सम्पन रहना चाहती है तो घर में नहीं होने दें कलह
लाल रंग के घड़े से कैसे करे सुख़ -सम्रद्धि का सरल उपाय
अपने जन्म दिन पर कैसे पा सकते है अपने माता पिता से धन वृद्धि का अचूक उपाय
बुधवार, 18 मई 2016
निम्नलिखित उपाय करने से कभी नहीं होती है धन की कमी ,प्रत्येक दिन के अनुसार करें यह उपाय
अपने कार्य क्षेत्र में धन लाभ एवं निरंतर सफलता प्राप्त करने के लिए घर में बनने वाली पहली ३ रोटी गाय ,कुत्ते और पक्षियों (कौओं )के लिए निकाल कर उन्हें घी और हल्का मीठा लगाकर देने से सदैव लाभ ही लाभ की प्राप्ति होती है। बुधवार को गाय को हरी सब्जी एवं गुरुवार को प्रातः तुलसी में थोड़ा कच्चा दूध डालने से भी उस घर में हमेशा सम्रद्धि बनी रहती है।
मछलियाँ देती है अपार धन सम्पदा का आशीर्वाद ,करें यह सरल उपाय
मंगलवार, 17 मई 2016
प्रतिदिन चीटियों को खिलाए शक्कर मिला हुआ आटा पूरी होगी हर मनोकामना
यदि विवाह में हो बाधा तो करें लाल वस्त्र का यह प्रभावी उपाय
सोमवार, 16 मई 2016
विघा की प्राप्ति में आने वाली बाधा को कैसे करें दूर जानिए इसका अचूक उपाय
शेयर मार्केट में होने वाले घाटे को दूर करने का सरल उपाय
रविवार, 15 मई 2016
लम्बी यात्रा में सुरक्षा -सफलता को सुनिश्चित करने के लिये करें हनुमान जी का यह उपाय
घर का मुख्य द्वार खोल सकता है आपकी उन्नति के दरवाजे -जानिए यह प्रमाणित उपाय
प्रेमी पक्षियों का जोड़ा दूर करता है दाम्पत्य जीवन के तनाव
व्यपारिक हानि अथवा स्थानात्तरण को रोकने का अचूकउपाय
आप भले ही किसी कार्यालय में नौकरी करते हों अथवा स्वयं का आपका यदि कोई व्यापार है तो आप सदैव ऐसे स्थान पर बैठें जहां पीछे की ओर ठोस दीवार हो। यदि आपके कार्यालय में कोई ऐसा स्थान न हो तो फिर आप अपने बैठने के स्थान पर एक ऐसी तस्वीर अथवा पेंटिंग अवश्य लगायें जिसमें ऊँचे -ऊँचे पहाड़ हो। ध्यान रखें कि उस तस्वीर में पानी न हो और पहाड़ की चोटी नुकीली न हो। इस टोटके का प्रयोग वे लोग भी कर सकते है जिनके स्थानात्तरण जल्दी -जल्दी होते है।
शनिवार, 14 मई 2016
शुक्रवार, 13 मई 2016
आर्थिक सम्पनता को पाने के लिये सिर्फ तीन शुक्र्वार करें यह उपाय
आप चाहते है कि आपकी आर्थिक संपंता के लिए उचित परिश्रम का लाभप्राप्त हो;किसी भी माह के प्रथम शुक्ल पक्ष को यह प्रयोग आरंभ करें और नियमित ३ शुक्र्वार को यह उपाय करेंप्रत्येक दिन नित्यक्रम से निवृत्तहोकर स्नानोंपरांत अपने घर में अपने पूजा स्थान में घी का दीपक जलाकर मां लक्ष्मी को मिश्री और का भोग लगायेंउसके बाद ११ वर्ष की आयु से कम की कन्याओं को श्रद्धापूर्वक भोजन करायें भोजन में खीर और मिश्री जरुर खिलायें भोजन के उपरांत श्रद्धानुसार लाल वस्त्र भेंट करें ऐसा करने से मां लक्ष्मी की अवश्य कृपा होगी।
ताजे फूलों से महकाये अपनी किस्मत करें यह सरल उपाय
गुरुवार, 12 मई 2016
मंगलवार केदिन लाल चंदन से करें यह उपाय कभी नहीं होगी पैसे की बरबादी
`आप पैसा बचाने के पक्ष में हैं और अधिक से अधिक धन कमाने के बाद भी कुछ बचा नहीं पा रहे हैं और घर में बरकत नहीं हो रही हो , पैसे कब आते हैं , कब चले जाते हैं कोई हिसाब - किताब नहीं तो इस उपाय को आजमायें मंगलवार के दिन लाल चंदन , लाल गुलाब के फूल तथा रोली लें . इन सब चीजों को लाल कपड़े में बांधकर एक सप्ताह के लिए मंदिर में रख दें , घर पर धूप बत्ती किया करें . एक सप्ताह के बाद उनको घर की तथा दुकान की तिजोरियों में रख दें आप देखेंगे कि आपकी इच्छा साकार होने लगी है
दक्षिण दिशा का मुख्य द्वार देता है अशुभ प्रभाव जानिये इसके दुष्प्रभाव से बचने का अति सरल उपाय
दक्षिण दिशा के मुख्य द्वार वाले मकान में स्त्रियां दुःखी और पुरुष भी कोई खास सुख नहीं पाते। आपके मकान का मुख्य दुार दक्षिण दिशा में है और आप उसका मुख्य दुार दूसरी दिशा में नहीं कर सकते तो आप क्या करेंअपने मकान के मुख्य दुार की दहलीज के नीचे चांदी की पतरी दहलीज की लंबाई के बराबर लगा दें और अपने ड्राइंगरूम में या मुख्य द्वार के सामने कच्ची मिट्टी का बंदर या सफेद रंग का बंदर (बंदर कद के बराबर )रखें तो आपको लाभ अवश्य होगा।
सफलता प्राप्ति के लिये हनुमान जी के सामने करें यह उपाय
अगर आपको कड़ी मेहनत के बाद भी किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता नहीं मिल पा रही है तो किसी हनुमान मंदिर जाएं और अपने साथ एक नींबू और ४ लौंग लेकर जाएं। इसके बाद मंदिर में पहुंचकर नींबू के ऊपर चारों लौंग लगा दें। फिर हनुमान चालीसा का पाठ करें या हनुमानजी के मंत्रो का जप करें। इसके बाद हनुमानजी से सफलता दिलवाने की प्रार्थना करें। प्रार्थना के बाद इस नींबू को अपने पास रख लें और इसे साथ लेकर कार्य करें। मेहनत के साथ ही कार्य में सफलता मिलने की संभावनाएं बढ़ सकती है।
बुधवार, 11 मई 2016
सदस्यता लें
संदेश (Atom)