मंगलवार, 31 मई 2016

सभी मनोकामना को पूर्ण करती है अपराजिता की बेल जानिए अति विशेष और रोचक जानकारी




अपने घर में अपराजिता की बेल को उगाए ,उसे रोज धुप देकर (ॐ महालक्ष्मी वरिहतार्थ पूरय पूरय नमः )का जाप १०८ बार करें तो सभी मनोकामना की पूर्ति होती है। एवम मोर के पंख को घर के मंदिर में रखने से धन की वृद्धि होती है।



यह विशेष प्रकार का दीपक प्रज्वलित करें शिव जी के सामने तो मिलती है सभी प्रकार की समस्याओं से मुक्ति और आर्थिक उन्नति



आक की रुई से दीपक बनाकर उसे शिव मंदिर में प्रज्वलित करने से शिव जी प्रसन्न होते है। ऐसा नियमित रूप से करने से सभी तरह से होती है। धन की प्राप्ति धुप करते समये चंदन का टुकड़ा डाल कर धुप करने से गृह भी प्रसन्न होते है।



धतूरे की जड़ और महाकाली की कृपा से दूर करें आर्थिक समस्याए



धतुरे की जड़ अपने आप में महत्त्व पूर्ण है इसे अपने घर में स्थापित करके महाकाली का पूजन करें (क्री )का जाप किया जाये तो धन सम्बन्धी समस्याओं से मुक्ति मिलती है


जानिए किस दिन किस प्रकार का भोजन करने से होती है आर्थिक प्रगति

 
आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिए बुधवार हरी वस्तु का सेवन करें लेकिनपीली वस्तु का सेवन बिलकुल भी ना करें और गुरुवार को पीली वस्तु खाये लेकिन हरी वस्तु का सेवन ना करें तो आप के घर में धन सम्पत्ति में वृद्धि होती है



सोमवार, 30 मई 2016

शिव जी के नाम द्वारा कैसे बदले अपनी किस्मत को जानिए यह अचूक उपाय



जो भी व्यक्ति  शिव जी इन नामों का उच्चारण करता है उनके सभी पाप नष्टहो जाते है ,धीरे -धीरे उनका यश सभी दिशाओं  में फैलने लगता है ,उनको जीवन में कोई भी आभाव कोई भी संकट नहीं रहता है ,उसे धन की कोई भी कमी नहीं रहती है ,वह अपने परिवार के साथ प्रेमपूर्वक जीवन व्यतीत करते हुए अंत में स्वर्ग को प्राप्त होता है। इसीलिए नित्य सभी मनुष्यों को सभी ज्योतिलिंगो के दर्शन और इनका उच्चारण अवश्य हीकरना  चाहिए।
१  सोमनाथ
२ मल्लिकार्जुन
३ महाकालेश्वर
४ वैधनाथ
५ भीमाशंकर
६ रामेश्वरम
७नागेश्वर 
८ काशी विश्वनाथ
९ त्रयम्बकेश्वर
१० केदारनाथ
११ घृष्णेश्वर
१२ ओम्कारेश्वर

जो भी व्यक्ति इन नामों का जाप प्रतिदिन करता है उसके सभी कार्य तथा मनोकामनाऐ पूर्ण होती है।






रविवार, 29 मई 2016

यदि घर के सदस्य अक्सर रहते हों बीमार तो एक रूपये का सिक्के से करें यह सरल उपाय









एक रुपए का सिक्का रात्रि को सिरहाने रख कर सो जायें। प्रातः इसे शमशान की सीमा मे फेंक आयें। शरीर स्वस्थ रहेगा


बुरी नजर से बचाता है तुलसी का पौधा ,जानिए कैसे


तुलसी को घर के मुख्य द्वार के दोनों ओर ऊँचाई पर लगाना चाहिए ऐसी मान्यता है कि तुलसी के पौधे को इस स्थान में लगाने से घर वालों को बुरी नजर नहीं लगती है और अन्य किसी भी तरह की बुराइयां भी घर से कोसों दूर रहती है ,तुलसी को घर के आँगन में भी लगाया जा सकता है  यह  ध्यान रहे की तुलसी का पौधा अथ्वा गमला नीचे न हो उसके लिए पर्याप्त ऊँचाई वाला स्थान ही उचित है |



शनिवार, 28 मई 2016

घर के मुखिया यदि करें इस सरल नियम का पालन तो तीव्र प्राप्त होती है। माँ लक्ष्मी की कृपा



 
घर के मुखिया जो अपने घर व्यापार में माँ लक्ष्मी की कृपा चाहते है वह रात के समय कभी भी चावल , सत्तू , दही , दूध , मूली आदि खाने की सफेद चीजों का सेवन न करें इस नियम का जीवन भर यथा संभव पालन करने से आर्थिक पक्ष हमेशा ही मजबूत बना रहता है।






घर से निकलने से पहले किस प्रकार पिये केसर मिश्रित दूध तो खुल जाता है। आर्थिक प्रगति का द्वार



यदि व्यक्ति सुबह नास्ते में माँ के द्वारा केसर मिश्रित दूध का सेवन करें और काम में जाते समय नियम पूर्वक उनके हाथ से जबान में केसर लगाये और थोड़ी सी चीनी खाए तो घर में सदैव सुख शांति और आर्थिक समृद्धि बनी रहती है।



शुक्रवार, 27 मई 2016

कैसे करें हनुमान जी के बारह नामो से हर परेशनी को करें दूर जानिए यह चमत्कारी उपाय


    








हनुमान जी बहुत शीघ्र ही प्रसन्न  होने वाले देवता माने गये है। इनकी नियमित आराधना से कुंडली के सभी ग्रह दोष दूर हो जाते है। यदि किसी व्यक्ति के जीवन में बहुत परेशानियाँ हो कार्यो में विघ्न आते हो और असफलताएँ मिली हो तो घर -परिवार में सुख शांति न हो उस व्यक्ति को हनुमान जी के बारह चमत्कारी नमो का जप नियमित रूप से करना चाहिए एवं हनुमान जी के बारह नमो को दोपहर में भी नियत समय से पढने से धन की कोई भी कमी नही होती है। हनुमान जी के यह चमत्कारी बारह नाम है ;


१- ॐ श्री हनुमान।
२- ॐ श्री अंजनी सुत।
३- ॐ श्री वायु पुत्र।
४- ॐ श्री महाबल।
५- ॐ श्री रामेष्ठ।
६- ॐ श्री फाल्गुण सखा।
७- ॐ श्री पिंगाक्ष।
८- ॐ श्री अमित विक्रम।
९- ॐ श्री उद्धिक्रमण।
१०- ॐ श्री सीता शोक विनाशन।
१ १ - ॐ श्री लक्ष्मण प्राण दाता।
१ २- ॐ श्री दशग्रीव दर्पहा यानी।




अचानक धन लाभ में आने वाली रुकावटों को दूर करता है यह छोटा सा और अति सरल उपाय




अगर अचानक धन लाभ की स्थितियां बनती नजर आ रहीं हो किन्तु लाभ नहीं मिल रहा हो ,कार्यों में अड़चन आ रहीं हो तो शुक्ल पक्ष के प्रथम गुरुवार को गोपी चन्दन की नौ डलियां ले कर उसे पीले धागे से बांध कर केले के वृक्ष पर टाँग दें अगर यह केले का पेड़ किसी मंदिर में लगा दो तो यह उपाय शीघ्र और अधिक फलदायी हो जाता है 

अखंडित चावल और एक कौड़ी बना सकती है आपको धनवान








हिन्दू धर्म में अक्षत (चावल )को बहुत ही शुभ माना जाता है मान्यता है कि यदि आप लाल रंग के पर्स उपयोग करें और उसमे एक कागज में अखंडित अक्षत एवंम माँ लक्ष्मी को प्रिय कौड़ी रखे तो आप को धन की कोई भी कमी नहीं रहेगी।




सवा किलो समुद्री नमक से बुधवार को करे यह उपाय तो तीव्र होने लगेगी धन आगमन में वृद्धि











एक हड़िया में सवा किलो हरी साबुत मूंग की दाल दूसरी में सवा किलो समुद्री नमक भर दें। यह दोनों हंडिया घर में दक्षिण दिशा में रख दे यह क्रिया बुधवार को करे। घर में धन आना शुरू हो जायेगा।




जानिए कैसे झाडू दिलाती है महालक्ष्मी जी की कृपा।










झाडू वैसे तो बहुत सामान्य वास्तु है ,लेकिन शास्त्रों में इसका सीधा संबध महालक्ष्मी की कृपा से बताया गया है। झाडू हमारे घर से गंदगी रूपी दरिद्रता को दूर करती है और साफ -सफाई के रूप में महालक्ष्मी की कृपा दिलवाती है। जिस घर में साफ -सफाई होती है ,वहां लक्ष्मी का वास होता है लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए घर के आसपास किसी भी मंदिर में तीन झाडू रख आए। यह पुराने समय से चली आ रही परंपरा है। पुराने समय में लोग अक्सर मंदिरों में झाडू दान किया करते थे।

ध्यान रखें यह बातें -
१ मंदिर में झाडू सुबह ब्र्हम मुहूर्त में रखनी है।

२ यह काम किसी विशेष दिन करना चाहिये विशेष दिन जैसे कोई त्योहार ,ज्योतिष के शुभ योग या शुक्रवार को।

३ इस काम को बिना किसी को बताये गुप्त रूप से करना चाहिए। शास्त्रों में गुप्त दान का विशेष महत्व बताया गया है।





गुरुवार, 26 मई 2016

बुधवार को किन्नरों से पाये शुख समृद्धि का आशीर्वाद ,करें यह सरल उपाय तो नहीं होगी धन की कमी






 बुधवार को पहले किन्नरों को कुछ पैसे दान दें फिर कुछ पैसे उनसे उनके पास के आशीर्वाद के रूप में लें ,उन पैसों को पूजा के स्थान पर रखकर धूपदीप दिखाए और हरे कपड़े में लपेटकर धन वाले स्थान पर रख देने से होती है। घर में बरकत।

पायल की छनक भी लाती है घर में समृद्धि












पति से कहे कि पायल शुक्रवार को खरीद कर आपको गिफ्ट करें सनिल के कपड़े पर रखकर लक्ष्मी जी के सामने पांच बार उन पर केसर का तिलक करें ,माँ से प्रार्थना करें की माँ धन आये ,और श्री सूक्त का पाठ करें तथा १५ मिनट बाद पहन लें ,जब भी पूजा करें दो बार छनका लें और खुशियो की प्रार्थना करें।

बुधवार, 25 मई 2016

धन की कमी होने पर ही करें यह उपाय अवश्य होगा आवश्यकता अनुसार धन का प्रबन्ध





सबसे छोटे चलने वाले वाले नोट का एक त्रिकोण पिरामिड बनाकर घर के धन स्थान में रख दीजिये ,जब धन की कमी होने लगे तो उस पिरामिड को बायें हाथ में रखकर दाहिने हाथ से उसे ढककर कल्पना कीजिये कि यह पिरामिड घर में धन ला रहा है ,कहीं से भी धन का बन्दोबस्त हो जायेगा ,लेकिन यह प्रयोग बहुत ही जरुरत में कीजिये।

धन लाभ के लिए प्रत्येक अमावस्या को करें यह प्रभावशाली उपाय








बुध वार लक्ष्मी के आगमन का दिन है इस दिन धन का भुगतान अथवा माल या नगद राशि उधार नहीं देना चाहिए। इससे धन आगमन में रुकावट होती है।  हर अमावस को लाभ के लिए लक्ष्मी पूजन करें तो लक्ष्मी अति प्रसन्न होती है और धन लाभ होता ही है।

हर परेशानी से मुक्ति दिलाता है तुलसी जी का यह सरल उपाय





आजकल हर आदमी किसी न किसी कारण से परेशान है। कारण कोई भी हो आप एक तांबे के पात्र में जल भर कर उसमें थोड़ा सा लाल चंदन मिला दें। उस पात्र को सिरहाने रख कर रात को सो जांय। प्रातः उस जल को तुलसी के पौधे पर चढा दें। धीरे -धीरे परेशानी दूर होगी।





धन के आगमन की गति बढ़ाने के लिए एक छोटी शीशी सरसों के तेल से करें यह उपाय











मिट्टी के दिये में सरसों का तेल भरकर इस दिये पर ढ़क्कन लगा दें। इसे किसी शनिवार को नदी या तालाब के किनारे मिट्टी के नीचे गाड़ देने से फायदा होता है।



मंगलवार, 24 मई 2016

मालामाल होने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति बुधवार को करें यह चमत्कारी उपाय




बुधवार के दिन सात साबूत कौड़ियां लें। इसके साथ ही एक मुटठी हरे खड़े मूंग लें। दोनों को एक हरे कपड़े में बंधा ले और किसी मंदिर की सीढ़ियों पर चुपचाप रखने से होगी आपकी हर मनोकामना पूरी।




यदि आपके घर में पहली संतान के रूप में पुत्र रत्न का जन्म हुआ है तो उसके दाँत आने के बाद पहले दाँत गिरने के समय में विशेष ध्यान रखें। जब भी उसका दाँत गिरे तो उस दाँत को धरती पर गिरने से पहले ही हाथ में उठाकर किसी शुद्ध स्थान पर रख दें। अब जब भी कभी गुरुपुष्य आये अर्थात किसी गुरुवार को पुष्य नक्षत्र हो तो उस दाँत को सर्वप्रथम गंगाजल से शुद्ध करें। फिर अगरबत्ती दिखाकर चांदी की डिब्बी में रख दें। उस डिब्बी को सदैव अपने पास अथवा धन रखने के स्थान पर रख दें। माह में एक बार जिस नक्षत्र में बच्चे का जन्म हुआ हो उसी नक्षत्र में दाँत को पिछली बार की तरह शुद्ध कर अगरबत्ती दिखाकर सूर्यदेव के दर्शन करवा कर पुनः डिब्बी में रख दें। ऐसा प्रत्येक माह किया करें। आप स्वयं देखेंगे कि जिस स्थान पर दाँत रखा है ,वहां कभी धन की कमी नहीं आयेगी। यह उपाय तभी सिद्ध होता है जब आप दाँत को जमीन पर गिरने से पहले ही हाथ में ले लेंगे।


रविवार, 22 मई 2016

तीन टांग का मेंढक घर में लाता है धन सम्पदा



मुंह में सिक्का लिए तीन टांग का मेंढक धन प्राप्ति के लिए बहुत शुभ माना गया है। इसे इस प्रकार ही लगाना चाहिए जिससे यह लगे कि यह धन लेकर घर के अंदर आ रहा है। इसे रसोई या शौचालय में कभी नहीं रखना चाहिए।








शुक्रवार, 20 मई 2016

शनिवार को इस प्रकार पाँच बादाम धन रखने के स्थान पर रखने से नहीं होती धन की कमी


किसी भी शुक्ल पक्ष के प्रथम  शनिवार को १० बादाम लेकर किसी भी हनुमान मन्दिर में जायें। वहां पर बादाम रखदें। जो भी पूजा -पाठ आपको करनी है,वह करें और वापिस आ जायें। वापिस आते समय ५ बादाम मन्दिर में ही छोड़ आयें तथा ५ बादाम घर लाकर किसी भी लाल वस्त्र में बांधकर धन के स्थान पर रख दें।




आर्थिक समृद्धि के लिए गुरुवार और शनिवार को करें यह चमत्कारी उपाय






आप यदि अपने व्यस्त जीवन में गुरुवार को केले के वृक्ष पर  सादा जल   अर्पित कर घी का दीपक तथा शनिवार को पीपल के वृक्ष गुड ,दूध मिश्रित मीठा जल व सरसों का तेल का दीपक अर्पित कर सकें तो कभी भी आर्थिक रूप से परेशान नहीं होंगे।



शुभ कार्यो में होने वाले अवरोध को दूर करने के लिए रविवार को करें यह उपाय






किसी के भी प्रत्येक शुभ कार्य में बाधा आती हो या विलम्ब होता हो तो रविवार को भैरों जी के मंदिर में सिंदूर का चोला चढ़ा कर (बटुक भैरव स्त्रोत्र )का एक पाठ कर के गौ ,कौओं और काले कुत्तों को उनकी रूचि का पदार्थ खिलाना चाहिए। ऐसा वर्ष में ४ -५ बार करने से कार्य के सारे संकट ख़त्म हो जाएंगी।





प्रातः उठते ही करें यह सरल उपाय मिलेगी प्रत्येक कार्यों में मनचाही सफलता





सुबह उठते ही सर्वप्रथम अपने दोनों हाथों की हथेलियों को जोड़कर गौर से देखें ,फिर उसे ३ बार चूम कर अपने चेहरे पर फिराएं ,उसके बाद अपने इष्टदेव को मन ही मन में प्रणाम करते हुए अपना दाहिना पाँव जमीन पर रखें ,इसके बाद अपने माता -पिता के चरण छू कर उनसे आशीर्वाद लें उनका अभिवादन करें तभी कुछ और बोले,यह दिन की शुरआत बहुत ही चमत्कारी मानी जाती है ,इससे आप निश्चित ही पूरे दिन उत्साह और प्रसन्ता का अनुभव करेंगे।





गुरुवार, 19 मई 2016

अगर आप सम्पन रहना चाहती है तो घर में नहीं होने दें कलह





जिस घर में प्रेम का वातावरण रहता है ,जहाँ पर कलह नहीं होती है उस घर में धन धान्य की कभी भी कमी नहीं हो सकती है।



जानिए शुक्रवार को लक्ष्मी नारायण मंदिर में क्या चढ़ाने से होती है आपके कार्य क्षेत्र में लाभ की प्राप्ति


प्रत्येक शुक्रवार को लक्ष्मी नारायण मंदिर में गुड चना बाँटने और माँ लक्ष्मी की मूर्ति पर सुगंधित धूप अगरबत्ती को जलाने और उन्हें चडाने से व्यक्ति को जीवन भर अपने कार्य  क्षेत्र में लाभ की प्राप्ति होती रहती है।




लाल रंग के घड़े से कैसे करे सुख़ -सम्रद्धि का सरल उपाय


अगर आप सुख -सम्रद्धि चाहते है ,तो आपको पके हुए मिट्टी के घड़े को लाल रगं से रंग कर उसके मुख पर मोली बांधकर तथा उसमे जटायुक्त नारियल रखकर बहते हुए जल में प्रवाहित कर देना चाहिए।




अपने जन्म दिन पर कैसे पा सकते है अपने माता पिता से धन वृद्धि का अचूक उपाय














 

 प्रत्येक जन्म दिवस पर अपने पर्स में एक नोट (छोटा या बड़ा )पर अपने पिता या माता के हाथों से केसर का तिलक लगा कर पूरे वर्ष के लिए रख दे ,अगले जन्म दिवस पर किसी कन्या को दें ,पुनः माता या पिता से तिलक करवा कर वर्ष हेतु रख लें।




बुधवार, 18 मई 2016

निम्नलिखित उपाय करने से कभी नहीं होती है धन की कमी ,प्रत्येक दिन के अनुसार करें यह उपाय



अपने कार्य क्षेत्र में धन लाभ एवं निरंतर सफलता प्राप्त करने के लिए घर में बनने वाली पहली ३ रोटी गाय ,कुत्ते और पक्षियों (कौओं )के लिए निकाल कर उन्हें घी और हल्का मीठा लगाकर देने से सदैव लाभ ही लाभ की प्राप्ति होती है। बुधवार को गाय को हरी सब्जी एवं गुरुवार को प्रातः तुलसी में थोड़ा कच्चा दूध डालने से भी उस घर में हमेशा सम्रद्धि बनी रहती है।





मछलियाँ देती है अपार धन सम्पदा का आशीर्वाद ,करें यह सरल उपाय






अपने घर के आस -पास कोई ऐसा तालाब ,झील या नदी का चयन करें जहां बहुत सी मछलियों हों। यहां रोज जाकर आटे की गोलियां मछलियों को खिलाएं। मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का यह बहुत ही अचूक उपाय है। नियमित रूप से जो यह उपाय करता है कुछ ही दिनों में उसकी किस्मत चमक जाती है।



मंगलवार, 17 मई 2016

प्रतिदिन चीटियों को खिलाए शक्कर मिला हुआ आटा पूरी होगी हर मनोकामना





अगर आप चाहते हैं कि आपकी किस्मत चमक जाए तो प्रतिदिन चीटियों को शक़्कर मिला हुआ आटा खिलाएं ऐसा करने से आपके पाप कर्मों का क्षय होगा और पुण्य कर्म उदय  होंगे। यही पुण्य कर्म आपकी मनोकामना पूर्ति में सहायक होंगे।

  






अकाल मृत्यु से बचने के लियें कैसे करें भगवान शिव को प्रसन जिससे आप पा सकते है लम्बी आयु का वरदान




भगवान शिव को जल में तिल डालकर अर्पित करें। शिवजी के साथ ही शनिदेव की आराधना से व्यक्ति अकाल मृत्यु से बच सकता है। इस प्रकार प्रत्येक शनिवार को यह उपाय करने से अकाल मृत्यु का खतरा टल जाता है और व्यक्ति को लंबी आयु प्राप्त होती है






यदि विवाह में हो बाधा तो करें लाल वस्त्र का यह प्रभावी उपाय



कन्या के विवाह की चर्चा करने उसके घर के लोग जब भी किसी के यहाँ जायें तो कन्या खुले बालों से ,लाल वस्त्र धारण कर हँसते हुए उन्हें कोई मिष्ठान खिला कर विदा करे। विवाह की चर्चा सफल होगी।





     

सोमवार, 16 मई 2016

विघा की प्राप्ति में आने वाली बाधा को कैसे करें दूर जानिए इसका अचूक उपाय















विद्या की प्राप्ति के लिए व मंगलीक प्रभाव दूर करने के लिये एक पाव कच्चा दूध सिर से ३ बार उलटा घुमाकर मिट्ठी के बर्तन में डालकर काले ,लाल किसी भी कुत्ते को मंगल को खिलाएं।




शेयर मार्केट में होने वाले घाटे को दूर करने का सरल उपाय











शेयर व्यापार में नुकसान होने पर चमड़े के पर्स में कभी पैसे न रखें। सूर्यास्त के बाद दूध न पिएं। चांदी की चेन में
ठोस  चांदी  की गोली सोमवार को शुभ मुहूर्त में पहनें। चांदी के गिलास में ही जल पीएं।



रविवार, 15 मई 2016

लम्बी यात्रा में सुरक्षा -सफलता को सुनिश्चित करने के लिये करें हनुमान जी का यह उपाय















यदि आप किसी लम्बी यात्रा पर जा रहे हैं तो सर्वप्रथमं प्रभु का स्मरण कर अपनी सुरक्षित वापसी का निवेदन करें। विनती करें कि प्रभु मार्ग में भी मेरी रक्षा करना। इस प्रार्थना के बाद श्री हनुमान जी पर पाँच अगरबत्ती व गुग्गुल की धूप अर्पित करें व थोड़ा सा गुड़ खाकर पानी पीकर ही निकलें।










घर का मुख्य द्वार खोल सकता है आपकी उन्नति के दरवाजे -जानिए यह प्रमाणित उपाय










निवास में यदि आप प्रत्येक वर्ष सफेदी आदि नहीं करवा सकते हैं तो मुख्यद्वार पर रंगरोगन अवश्य करायें। इससे आपकी प्रगति के मार्ग प्रशस्त होते हैं।




प्रेमी पक्षियों का जोड़ा दूर करता है दाम्पत्य जीवन के तनाव
















यदि किन्हीं दम्पती में अधिक तनाव रहता है तो वे लोग अपने शयनकक्ष में मैरिडियन डक्स का जोड़ा अथवा प्रेमी पक्षी के जोड़े की तस्वीर लगायें। प्रेम करते कबूतर ,तोता अथवा चिड़िया के जोड़े की तस्वीर भी लगा सकते हैं।







  

व्यपारिक हानि अथवा स्थानात्तरण को रोकने का अचूकउपाय














आप भले ही किसी कार्यालय में नौकरी करते हों अथवा स्वयं का आपका यदि कोई व्यापार है तो आप सदैव ऐसे स्थान पर बैठें जहां पीछे की ओर ठोस दीवार हो। यदि आपके कार्यालय में कोई ऐसा  स्थान न हो तो फिर आप अपने बैठने के स्थान पर एक ऐसी   तस्वीर अथवा पेंटिंग  अवश्य लगायें जिसमें ऊँचे -ऊँचे पहाड़ हो। ध्यान रखें कि उस तस्वीर में पानी न हो और पहाड़ की चोटी नुकीली न हो। इस टोटके का प्रयोग वे लोग भी कर सकते है जिनके स्थानात्तरण जल्दी -जल्दी होते है।







शनिवार, 14 मई 2016

यह छोटा सा उपाय हमेशा रखेगा आपको स्वस्थ









सदा स्वस्थ बने रहने के लिये रात्रि को पानी किसी लोटे या गिलास में सुबह उठ कर पीने के लिये रख दें। उसे पी कर बर्तन को उल्टा रख दें तथा दिन में भी पानी पीने के बाद बर्तन (रखने से यकृत सम्बन्धी परेशानियां नहीं होती तथा व्यक्ति सदैव स्वस्थ बना रहता है।




शुक्रवार, 13 मई 2016

आर्थिक सम्पनता को पाने के लिये सिर्फ तीन शुक्र्वार करें यह उपाय















आप चाहते है कि आपकी आर्थिक संपंता के लिए उचित परिश्रम का लाभप्राप्त हो;किसी भी माह के प्रथम  शुक्ल पक्ष को यह प्रयोग आरंभ करें और नियमित ३ शुक्र्वार को यह उपाय करेंप्रत्येक दिन नित्यक्रम से निवृत्तहोकर स्नानोंपरांत अपने घर में अपने पूजा स्थान में घी का दीपक जलाकर मां लक्ष्मी को मिश्री और का भोग लगायेंउसके बाद ११ वर्ष की आयु से कम की कन्याओं को श्रद्धापूर्वक भोजन करायें भोजन में खीर और मिश्री जरुर खिलायें भोजन के उपरांत श्रद्धानुसार लाल वस्त्र भेंट करें ऐसा करने से मां लक्ष्मी की अवश्य कृपा होगी।







 

ताजे फूलों से महकाये अपनी किस्मत करें यह सरल उपाय









घर  में स्थापित देवी -देवताओं को रोज फूलों से श्रंगारित करना चाहिए। इस बात का ध्यान रखें कि फूल ताजे ही हो। सच्चे मन से देवी -देवताओं को फूल आदि अर्पित करने से खुश होते हैं व साधक का भाग्य चमका देते हैं।




गुरुवार, 12 मई 2016

आर्थिक उन्नति के लिए करे गुरुवार को यह सरल उपाय








उन्नति के लिये आप प्रथम गुरुवार को (यदि आप नौकरी करते है तो बैठने के स्थान पर और व्यवसाय करते हैं तो व्यवसाय स्थल पर ) कच्चे सूत को केशर से रंग कर बांध दें। फिर चमत्कार देखें।








मंगलवार केदिन लाल चंदन से करें यह उपाय कभी नहीं होगी पैसे की बरबादी











`आप पैसा बचाने के पक्ष में हैं और अधिक से अधिक धन कमाने के बाद भी कुछ बचा नहीं पा रहे हैं और घर में बरकत नहीं हो रही हो ,  पैसे कब आते हैं , कब चले जाते हैं कोई हिसाब - किताब नहीं तो इस उपाय को आजमायें मंगलवार के दिन लाल चंदन  , लाल गुलाब के फूल तथा रोली लें . इन सब चीजों को लाल कपड़े में बांधकर एक सप्ताह के लिए मंदिर में रख दें , घर पर धूप बत्ती किया करें . एक सप्ताह के बाद उनको घर की तथा दुकान की तिजोरियों में रख दें आप देखेंगे कि आपकी इच्छा साकार होने लगी है                 
                                                                                                                      

दक्षिण दिशा का मुख्य द्वार देता है अशुभ प्रभाव जानिये इसके दुष्प्रभाव से बचने का अति सरल उपाय












दक्षिण दिशा के मुख्य द्वार वाले मकान में स्त्रियां दुःखी और पुरुष भी कोई खास सुख नहीं पाते। आपके मकान का मुख्य दुार दक्षिण दिशा में है और आप उसका मुख्य दुार दूसरी दिशा में नहीं कर सकते तो आप क्या करेंअपने मकान के मुख्य दुार की दहलीज के नीचे चांदी की पतरी दहलीज की लंबाई के बराबर लगा दें और अपने ड्राइंगरूम में या मुख्य द्वार के सामने कच्ची मिट्टी का बंदर या सफेद रंग का बंदर (बंदर कद के बराबर )रखें तो आपको लाभ अवश्य होगा।





सफलता प्राप्ति के लिये हनुमान जी के सामने करें यह उपाय









  


 अगर आपको कड़ी मेहनत के बाद भी किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता नहीं मिल पा रही है तो किसी हनुमान मंदिर जाएं और अपने साथ एक नींबू और ४ लौंग लेकर जाएं। इसके बाद मंदिर में पहुंचकर नींबू के ऊपर चारों लौंग लगा दें। फिर हनुमान चालीसा का पाठ करें या हनुमानजी के मंत्रो का जप करें। इसके बाद हनुमानजी से सफलता दिलवाने की प्रार्थना करें। प्रार्थना के बाद इस नींबू को अपने पास रख लें और इसे साथ लेकर कार्य करें। मेहनत के साथ ही कार्य में सफलता मिलने की संभावनाएं बढ़ सकती है।






मनोकामना पूरी करने के लिये ऎसे जलाये दो दीपक









रात को गाय के घी से दो दीपक जलाकर उन्हें किसी एकांत स्थान पर अपनी मनोकामना बताते हुए वही पर रख आएं। शीघ् ही आपकी हर मनोकामना पूरी हो जाएगी।






बुधवार, 11 मई 2016

शीघ्र विवाह का अचूक उपाय











 कन्या जब किसी कन्या के विवाह में जाये और यदि वहां पर कन्या को मेहन्दी लग रही हो तो अविवाहित
कन्याकुछ मेहन्दी उस कन्या के हाथ से लगवा ले तो विवाह का मार्ग प्रशस्त होता है।