दक्षिण दिशा के मुख्य द्वार वाले मकान में स्त्रियां दुःखी और पुरुष भी कोई खास सुख नहीं पाते। आपके मकान का मुख्य दुार दक्षिण दिशा में है और आप उसका मुख्य दुार दूसरी दिशा में नहीं कर सकते तो आप क्या करेंअपने मकान के मुख्य दुार की दहलीज के नीचे चांदी की पतरी दहलीज की लंबाई के बराबर लगा दें और अपने ड्राइंगरूम में या मुख्य द्वार के सामने कच्ची मिट्टी का बंदर या सफेद रंग का बंदर (बंदर कद के बराबर )रखें तो आपको लाभ अवश्य होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें