शुक्रवार, 27 मई 2016

कैसे करें हनुमान जी के बारह नामो से हर परेशनी को करें दूर जानिए यह चमत्कारी उपाय


    








हनुमान जी बहुत शीघ्र ही प्रसन्न  होने वाले देवता माने गये है। इनकी नियमित आराधना से कुंडली के सभी ग्रह दोष दूर हो जाते है। यदि किसी व्यक्ति के जीवन में बहुत परेशानियाँ हो कार्यो में विघ्न आते हो और असफलताएँ मिली हो तो घर -परिवार में सुख शांति न हो उस व्यक्ति को हनुमान जी के बारह चमत्कारी नमो का जप नियमित रूप से करना चाहिए एवं हनुमान जी के बारह नमो को दोपहर में भी नियत समय से पढने से धन की कोई भी कमी नही होती है। हनुमान जी के यह चमत्कारी बारह नाम है ;


१- ॐ श्री हनुमान।
२- ॐ श्री अंजनी सुत।
३- ॐ श्री वायु पुत्र।
४- ॐ श्री महाबल।
५- ॐ श्री रामेष्ठ।
६- ॐ श्री फाल्गुण सखा।
७- ॐ श्री पिंगाक्ष।
८- ॐ श्री अमित विक्रम।
९- ॐ श्री उद्धिक्रमण।
१०- ॐ श्री सीता शोक विनाशन।
१ १ - ॐ श्री लक्ष्मण प्राण दाता।
१ २- ॐ श्री दशग्रीव दर्पहा यानी।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें