किसी के भी प्रत्येक शुभ कार्य में बाधा आती हो या विलम्ब होता हो तो रविवार को भैरों जी के मंदिर में सिंदूर का चोला चढ़ा कर (बटुक भैरव स्त्रोत्र )का एक पाठ कर के गौ ,कौओं और काले कुत्तों को उनकी रूचि का पदार्थ खिलाना चाहिए। ऐसा वर्ष में ४ -५ बार करने से कार्य के सारे संकट ख़त्म हो जाएंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें