शुक्रवार, 13 मई 2016

आर्थिक सम्पनता को पाने के लिये सिर्फ तीन शुक्र्वार करें यह उपाय















आप चाहते है कि आपकी आर्थिक संपंता के लिए उचित परिश्रम का लाभप्राप्त हो;किसी भी माह के प्रथम  शुक्ल पक्ष को यह प्रयोग आरंभ करें और नियमित ३ शुक्र्वार को यह उपाय करेंप्रत्येक दिन नित्यक्रम से निवृत्तहोकर स्नानोंपरांत अपने घर में अपने पूजा स्थान में घी का दीपक जलाकर मां लक्ष्मी को मिश्री और का भोग लगायेंउसके बाद ११ वर्ष की आयु से कम की कन्याओं को श्रद्धापूर्वक भोजन करायें भोजन में खीर और मिश्री जरुर खिलायें भोजन के उपरांत श्रद्धानुसार लाल वस्त्र भेंट करें ऐसा करने से मां लक्ष्मी की अवश्य कृपा होगी।







 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें