झाडू वैसे तो बहुत सामान्य वास्तु है ,लेकिन शास्त्रों में इसका सीधा संबध महालक्ष्मी की कृपा से बताया गया है। झाडू हमारे घर से गंदगी रूपी दरिद्रता को दूर करती है और साफ -सफाई के रूप में महालक्ष्मी की कृपा दिलवाती है। जिस घर में साफ -सफाई होती है ,वहां लक्ष्मी का वास होता है लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए घर के आसपास किसी भी मंदिर में तीन झाडू रख आए। यह पुराने समय से चली आ रही परंपरा है। पुराने समय में लोग अक्सर मंदिरों में झाडू दान किया करते थे।
ध्यान रखें यह बातें -
१ मंदिर में झाडू सुबह ब्र्हम मुहूर्त में रखनी है।
२ यह काम किसी विशेष दिन करना चाहिये विशेष दिन जैसे कोई त्योहार ,ज्योतिष के शुभ योग या शुक्रवार को।
३ इस काम को बिना किसी को बताये गुप्त रूप से करना चाहिए। शास्त्रों में गुप्त दान का विशेष महत्व बताया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें