आप भले ही किसी कार्यालय में नौकरी करते हों अथवा स्वयं का आपका यदि कोई व्यापार है तो आप सदैव ऐसे स्थान पर बैठें जहां पीछे की ओर ठोस दीवार हो। यदि आपके कार्यालय में कोई ऐसा स्थान न हो तो फिर आप अपने बैठने के स्थान पर एक ऐसी तस्वीर अथवा पेंटिंग अवश्य लगायें जिसमें ऊँचे -ऊँचे पहाड़ हो। ध्यान रखें कि उस तस्वीर में पानी न हो और पहाड़ की चोटी नुकीली न हो। इस टोटके का प्रयोग वे लोग भी कर सकते है जिनके स्थानात्तरण जल्दी -जल्दी होते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें