`आप पैसा बचाने के पक्ष में हैं और अधिक से अधिक धन कमाने के बाद भी कुछ बचा नहीं पा रहे हैं और घर में बरकत नहीं हो रही हो , पैसे कब आते हैं , कब चले जाते हैं कोई हिसाब - किताब नहीं तो इस उपाय को आजमायें मंगलवार के दिन लाल चंदन , लाल गुलाब के फूल तथा रोली लें . इन सब चीजों को लाल कपड़े में बांधकर एक सप्ताह के लिए मंदिर में रख दें , घर पर धूप बत्ती किया करें . एक सप्ताह के बाद उनको घर की तथा दुकान की तिजोरियों में रख दें आप देखेंगे कि आपकी इच्छा साकार होने लगी है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें