शुक्रवार की शाम को एक नया ताला खरीदे। ताला किसी भी साईज का हो सकता है। ताला खरीदते समय यह अवश्य ध्यान रखे कि ताले को कोई अन्य आपके सामने खोले नहीं। यह बात मैं आपको इसलिये बता रहा हूँ कि जैसे ताला बेचने वाले अधिकतर ताला देते समय चैक करने के लिये उसे खोलते -बन्द करते है परन्तु यह क्रिया आप न करने दें। आप यही कहें कि हमें एक ताला चाहिये और उसे चैक न करने दें। उस ताले को आप अपने उस कक्ष में रखे जिस कक्ष में आप सोते है। अगले दिन अर्थात शनिवार को सांध्य काल में स्न्नान कर उस ताले को लेकर किसी भी मन्दिर में जाये। प्रार्थना करने के बाद उस ताले को मन्दिर में ही छोड़ आयें। अब जब भी मन्दिर का पुजारी उस ताले को खोलेगा तो आप की किस्मत का ताला तथा माँ लक्ष्मी की तिजोरी का ताला एक साथ खुल जायेगा।
बुधवार, 4 मई 2016
एक ताला खोल सकता है आप की किस्मत शुक्रवार को करे यह सरल उपाय
शुक्रवार की शाम को एक नया ताला खरीदे। ताला किसी भी साईज का हो सकता है। ताला खरीदते समय यह अवश्य ध्यान रखे कि ताले को कोई अन्य आपके सामने खोले नहीं। यह बात मैं आपको इसलिये बता रहा हूँ कि जैसे ताला बेचने वाले अधिकतर ताला देते समय चैक करने के लिये उसे खोलते -बन्द करते है परन्तु यह क्रिया आप न करने दें। आप यही कहें कि हमें एक ताला चाहिये और उसे चैक न करने दें। उस ताले को आप अपने उस कक्ष में रखे जिस कक्ष में आप सोते है। अगले दिन अर्थात शनिवार को सांध्य काल में स्न्नान कर उस ताले को लेकर किसी भी मन्दिर में जाये। प्रार्थना करने के बाद उस ताले को मन्दिर में ही छोड़ आयें। अब जब भी मन्दिर का पुजारी उस ताले को खोलेगा तो आप की किस्मत का ताला तथा माँ लक्ष्मी की तिजोरी का ताला एक साथ खुल जायेगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें