रविवार, 15 मई 2016

लम्बी यात्रा में सुरक्षा -सफलता को सुनिश्चित करने के लिये करें हनुमान जी का यह उपाय















यदि आप किसी लम्बी यात्रा पर जा रहे हैं तो सर्वप्रथमं प्रभु का स्मरण कर अपनी सुरक्षित वापसी का निवेदन करें। विनती करें कि प्रभु मार्ग में भी मेरी रक्षा करना। इस प्रार्थना के बाद श्री हनुमान जी पर पाँच अगरबत्ती व गुग्गुल की धूप अर्पित करें व थोड़ा सा गुड़ खाकर पानी पीकर ही निकलें।










कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें