बुधवार, 21 सितंबर 2016

काले तिल से प्राप्त होगी कठिन से कठिन कार्य में पूर्ण सफलता




सभी कार्य में सफलता के लिए आप अपने हाथ में एक मुट्ठी काले तिल लेकर घर से निकलें। मार्ग में जहां भी कुत्ता दिखाई दे उस कुत्ते के सामने वह तिल डाल दें और आगे  बढ़ जाए। यदि वह काले तिल कुत्ता खाता हुआ दिखाई दे तो यह समझना चाहिए कि कैसा भी कठिन कार्य क्यों न हो  उसमें सफलता प्राप्त होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें