जब भी किसी का कोई कार्य अच्छे से समपन्न नहीं होता तो सभी अपनी किस्मत को दोष देते है की हमारी किस्मत ख़राब है या ये हमारी किस्मत में नहीं था| आज कौन है जो अपनी किस्मत सुधारना नहीं चाहता ताकि उसके सारे बिगड़े हुए काम बनने लगे| लोग कई तरह के पूजा और उपाय करते है पर हम आज आपको कुछ ऐसे घरेलु उपाए बताने जा रहे है जिनसे आप अपने घर पर ही रह कर कुछ ही दिनों में अपनी किस्मत अच्छी कर सकते है|
कुछ छोटी-छोटी बातें हमारे रोजाना के जीवन में संस्कार के रूप में भी शामिल होनी चाहिए। ये उपाय टोटके नहीं बल्कि बुजुर्गों के अनुभवों से प्राप्त उपयोगी परंपराओं का संकलन है। आइए जानते हैं कुछ ऐसी परंपराओं को जिनको मानने वालों के जीवन से हर तरह की परेशानियां खत्म होने लगती हैं-
1. भोजन ग्रहण करने की दिशा-
हम अपने घर के किसी भी कोने में बैठ कर भोजन ग्रहण कर लेते है और कभी भी सही दिशा का ध्यान नहीं देते पर हिन्दू ग्रंथो में भोजन ग्रहण करने की सही दिशाएं बताई गई है|
खाना हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा की और मुंह करके खाये एवं भोजन गर्हण करने से पहले अपने इष्ट देव को याद करे एवं उनका नाम लेकर उन्हें भोजन करने का आग्रह करे तत्पश्चात आप स्वयं भोजन ग्रहण करें|
2. सोने का समय एवं तरीका-
हमारे सोने का समय एवं तरीका भी हमारे बेड लक का कारण होता है हम ऐसी ही कई छोटी- छोटी गलतियां करते है जो हमारे किस्मत पर प्रभाव डालती है और अच्छी किस्मत भी बुरी में तब्दील हो जाती है |
जैसे ये छोटी-छोटी गलतियां करने से हमारी किस्मत बुरी हो जाती है वैसे ही हम इन कामो को अच्छे से करके किस्मत बदल सकते हैं जैसे की शाम के समय कभी न सोएं रोजाना सोने से पहले अपने इष्ट देव को जिंदगी देने के लिए धन्यवाद दें सुबह उठने के बाद बिना कुल्ला किये कुछ भी न खाये या पिएं|
3. घर से निकलना-
जैसा की हमारी हिन्दू संस्कृति ने हमे सिखाया है की हम जब भी कभी घर से बहार निकलते है तो हमेशा ही अपने बड़ो का आशीर्वाद लेते है वैसे ही जब भी किसी नए काम की शुरुआत के लिए घर से बहार निकलें तो अपनी मां एवं परिवार के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का आशीर्वाद जरूर ले माँ और बुजुर्गो का आशीर्वाद कभी खाली नहीं जाता आपका हर काम अच्छ हो जाता है|
4. घरेलु टोटके-
जैसे की हम सभी जानते है की किसी भी काम को करने के लिए हम कुछ खास तरीके अपनाते है जिस से हमारे काम अच्छे से समपन्न हो जाये या कुछ ऐसी चीजे करते है जैसे की धागा पहनना या कुछ खास वस्त्र पहनना वैसे ही कुछ कार्यो को समपन्न करने के लिए हम टोटको को उपयोग करते है|
बेड लक ( बुरी किस्मत) दूर करने के लिए काला कुत्ते को तेल लगी रोटी एवं चीटियों को खाना खिलाएं| शास्त्रों में कहा गया है की इस से हर तरह का बेड लक दूर हो जाता है|
5. जूठन-
कुछ लोगो की आदत होती है की खाना खाने के बाद जूठे वर्तन बाद में धोने के लिए छोड़ दिए जाते है जो की एक बुरी आदत है| रात में खाने के बाद जूठे वर्तन तुरंत साफ करें एवं खाना जूठा न डालें| शास्त्रों में झूठन छोड़ना दरिद्ध्ता का कारण माना गया है|
अगर आप इन ५ चीजों को अपने जीवन एवं दैनिक दिनचर्या में उतार लेते हैं तो आपकी बुरी किस्मत खुद व खुद सुधर जाएगी और आपके हर काम अच्छे होने लगेगा वो भी बिना कोई पूजा पाठ करवाए घर बैठे|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें