वशीकरण करने के लिए आप अमावस्या के दिन का इंतज़ार करे। उस दिन आप को पीपल के पेड़ से दो पत्ते तोड़ ले जो सूखे हुए हो। आपको पत्ते पेड़ से तोड़ने होंगे नीचे पड़े हुए पत्तो को ना उठाये पूरी तरह सूखे पत्ते ना मिले तो जो पत्ते थोड़े पीले से हो जाते है उनको भी काम में लाया जा सकता है अब जो व्यक्ति आप से दूर हुआ होता है या फिर आपको किसी से कोई समस्या है तो पीपल के सूखे हुए पत्तो पर उनका नाम लिख दे आपको नाम दोनों पत्तों पर लिखना है एक पत्ते पर नाम लिखने के लिए काजल का इस्तेमाल करे जिस पत्ते पर काजल से नाम लिखा गया है उसको पीपल के पेड़ के पास रख दे। इस पत्ते को आपको उल्टा करके रखना है और उसके बाद आपको एक भारी पत्थर लेना है। भारी पत्थर को पत्ते के ऊपर रख दे। अब आपको दुसरे पत्ते पर जो नाम लिखना है उसे आपको सिन्दूर से लिखना है. दुसरे पत्ते को आपको अपने घर पे ही रखना है और उसे घर की छत पर उल्टा करके रखना है उसे भी एक भारी पत्थर से दबा दे. ऐसा करने के बाद जब पूर्णिमा का दिन आता है लगभग 15-16 दिन तक पीपल के पेड़ में पानी दे और साथ ही अपने चाहने वाले के आने की या फिर अपनी मनोकामना पूरी होने की प्रार्थना करे ऐसा करने से आपको निश्चित ही फायदा मिलेगा और आपकी मनोकामना जरुर पूरी होगी। आपका चाहने वाला आपको अवश्य ही मिल जायेगा जब आपका काम पूरा हो जाये तो आप दोनों पत्तो को एक साथ मिला कर किसी शुद्ध स्थान पर प्रवाह कर दे।
सोमवार, 26 सितंबर 2016
पीपल के पत्तों से वशीकरण में मिलेगी आपको सफलता जानिए यह अचूक उपाय
वशीकरण करने के लिए आप अमावस्या के दिन का इंतज़ार करे। उस दिन आप को पीपल के पेड़ से दो पत्ते तोड़ ले जो सूखे हुए हो। आपको पत्ते पेड़ से तोड़ने होंगे नीचे पड़े हुए पत्तो को ना उठाये पूरी तरह सूखे पत्ते ना मिले तो जो पत्ते थोड़े पीले से हो जाते है उनको भी काम में लाया जा सकता है अब जो व्यक्ति आप से दूर हुआ होता है या फिर आपको किसी से कोई समस्या है तो पीपल के सूखे हुए पत्तो पर उनका नाम लिख दे आपको नाम दोनों पत्तों पर लिखना है एक पत्ते पर नाम लिखने के लिए काजल का इस्तेमाल करे जिस पत्ते पर काजल से नाम लिखा गया है उसको पीपल के पेड़ के पास रख दे। इस पत्ते को आपको उल्टा करके रखना है और उसके बाद आपको एक भारी पत्थर लेना है। भारी पत्थर को पत्ते के ऊपर रख दे। अब आपको दुसरे पत्ते पर जो नाम लिखना है उसे आपको सिन्दूर से लिखना है. दुसरे पत्ते को आपको अपने घर पे ही रखना है और उसे घर की छत पर उल्टा करके रखना है उसे भी एक भारी पत्थर से दबा दे. ऐसा करने के बाद जब पूर्णिमा का दिन आता है लगभग 15-16 दिन तक पीपल के पेड़ में पानी दे और साथ ही अपने चाहने वाले के आने की या फिर अपनी मनोकामना पूरी होने की प्रार्थना करे ऐसा करने से आपको निश्चित ही फायदा मिलेगा और आपकी मनोकामना जरुर पूरी होगी। आपका चाहने वाला आपको अवश्य ही मिल जायेगा जब आपका काम पूरा हो जाये तो आप दोनों पत्तो को एक साथ मिला कर किसी शुद्ध स्थान पर प्रवाह कर दे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें