गुरुवार, 8 सितंबर 2016

जानिए की एक कटोरी में क्या रखें की दूर हो जायेगी आपके घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा




एक कटोरी में फिटकरी डालकर अपने घर के बाथरूम में रख दे, तथा इसे  एक महीन के पश्चात इस कटोरी में रखे फिटकरी को बदल दे।  इस उपाय द्वारा आपके  घर में फैली जितनी भी नकरात्मक ऊर्जा होगी वह उस कोटरी में डाली फिटकरी में समाहित हो जायेगी. तथा सदैव सकरात्मक ऊर्जा का आपके घर में स्थान बना रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें