शुक्रवार, 9 सितंबर 2016

व्यापार वृद्धि का सरल व सिद्ध उपाय












दुकान वह स्थान है जिससे व्यक्ति का जीवन चलता है। कई बार ऐसा होता है कि आप पूरी मेहनत से व्यापार को चलाने का प्रयास करते हैं फिर भी व्यापार में तरक्की नहीं मिल पाती इसका कारण ग्रहों की प्रतिकूल दशा ही नहीं वास्तुदोष भी हो सकता है।  अपनाएं कुछ उपाय-

* दुकान तिराहे या चौराहे पर होने से शुभ फल देती है।

* मुख्यद्वार बड़ा होना चाहिए और उसके ठीक सामने कोई भी बड़ा खम्भा, धारदार सीढ़ियां या पेड़ नहीं होना चाहिए।

* दुकान का गल्ला उत्तर दिशा में होना चाहिए। उसके ऊपर बीम नहीं होना चाहिए।

* दुकान की तिजोरी के पास महालक्ष्मी और गणेश की तस्वीर लगाएं। दुकान खोलकर साफ-सफाई करने के बाद गणेश जी की पूजा करें फिर लक्ष्मी जी की पूजा करके ही गद्दी पर बैठें। ऐसा करने से सदा बरकत बनी रहती है।

* क्रेडिट कार्ड मशीन और फोन को पूर्व दिशा में स्थान दें।

* ग्राहक जब दुकान में आएं तो उनका मुंह वेस्ट दिशा में होना चाहिए।

* दुकान के लिए सफेद रंग शुभता लेकर आता है। अत: दिवारों पर सफेद रंग करवाएं और अधिकतर चीजें सफेद रंग की ही प्रयोग करें। 

* कांच का प्रयोग अधिक से अधिक करें।

* दुकान पर जब भी कोई भिखारी अथवा जरूरतमंद आए उसे दुकान के गल्ले में से कुछ दान अवश्य दें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें