गणेश चतुर्थी के दिन बन रहा है ये शुभ योग, जरूर करें ये काम
भगवान गणेश की आराधना के लिए गणेश चतुर्थी का दिन काफी शुभ माना जाता है। आज के दिन ज्येष्ठ मास की गणेश चतुर्थी है एवं इसके साथ ही एक अत्यंत शुभ योग भी बन रहा है। इस दिन कुछ उपाय किए जाएं तो गणेश जी की कृपा से सभी सुखों की प्राप्ति होती है। इस योग में पूजा करने का विशेष महत्व है एवं अगर आप भी इस शुभ योग का लाभ उठाना चाहते हैं तो करें ये उपाय -:
– गणेश चतुर्थी को श्रीगणेश का अभिषेक करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही अथर्व शीर्ष का पाठ करें।
– इस दिन गणेश यंत्र की घर में स्थापना करें। घर में इस यंत्र की स्थापना से नकारात्मक शक्तियां प्रवेश नहीं कर पाती हैं।
– यदि आप अपने जीवन में अत्यंत परेशानियों से गुजर रहे हैं तो आज के दिन हाथी को हरा चारा खिलाएं एवं गणेशजी मंदिर जाकर भगवान से अपनी मनोकामना की पूर्ति हेतु प्रार्थना करें।
– धन की इच्छा है तो चतुर्थी के दिन सुबह के समय श्रीगणेशजी को गुड़ एवं शुद्ध घी का भोग लगाएं।
– आज के दिन किसी धार्मिक स्थल पर जाकर अपनी सामर्थ्यानुसार दान करें। कपड़े, भोजन, फल, अनाज आदि दान कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें