शनिदोष से मुक्ति के लिए शनिवार को पीपल की पूजा कैसे करें…
पीपल वृक्ष को प्राचीनकाल से ही पवित्र माना गया है। ऐसा भी माना जाता है कि पीपल की नियमित पूजा से शनिदोष दूर होते हैं। पुराणों के अनुसार पीपल पूजन से सौभाग्य, वैभव, धन, आयु, संतान सुख भी प्राप्त होता है।
भागवत पुराण के अनुसार पीपल भगवान श्रीकृष्ण का ही रूप है। तो आइए जानते हैं कि शनिदोष से मुक्ति के लिए शनिवार को पीपल की पूजा कैसे करें…
प्रत्येक शनिवार को नित्य कर्मों के निवृत्त होने के बाद स्वच्छ व श्वेत वस्त्र पहनें। पीपल की जड़ में केसर, चंदन, चावल, फूल मिला पवित्र जल अर्पित करें। तिल का तेल का दीपक जलाएं। यहां लिखे मंत्र का जप करें।
मंत्र-
आयु: प्रजां धनं धान्यं सौभाग्यं सर्वसम्पदम्।
देहि देव महावृक्ष त्वामहं शरणं गत:।
विश्वाय विश्वेश्वराय विश्वसम्भवाय विश्वपतए गोविन्दाय नमो नम:।
से घर का वातावरण पवित्र होता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें