शनिवार, 24 सितंबर 2016

नवरात्रों के नौ दिन करें यह उपाय आपको होगा धन लाभ




नवरात्रों में एक पीपल के पत्ते पर राम का नाम लिखें तथा साथ में कुछ मीठा रखकर हनुमानजी की प्रतिमा के आगे अर्पण करें। यह उपाय लगातार नौ दिन करना है। जल्दी ही धन लाभ होगा।
 नवरात्रि में किसी भी दिन भगवान शिव को सुबह स्नान करने के बाद विधिवत पूजा-अर्चना कर चावल तथा बेलपत्र चढ़ाएं। जल्दी ही धन आना शुरू हो जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें