शिव भक्ति से लक्ष्मी जी भी प्रसन्न होती है। इसके लिए शिव उपासना के कुछ सरल उपाय बताए गए हैं। ये छोटे-छोटे उपाय शिव उपासना के खास दिन जैसे सोमवार आदि पर करना धन की कमी और दरिद्रता को दूर करने में असरदार माने गए हैं।
– सुबह स्नान कर शिवलिंग पर गंगाजल की धारा अर्पित कर गंध, चंदन लगाएं।
– बाद धन लाभ की कामना से खासतौर पर शिवलिंग पर चावल चढ़ाएं। यह चावल बिना टूटे होना चाहिए।
– शिव को यह चावल चढ़ाने के लिए शिवलिंग या शिव प्रतिमा पर पहले वस्त्र चढ़ाकर उस पर नीचे लिखा वैदिक मंत्र बोल पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ चावल समर्पित करें –
नम: शम्भवाय च मयोभवाय च
नम: शंकराय च मयस्कराय च
नम: शिवाय च शिवतराय च ।।
– इसके बाद शिव पर गंध, फूल, शिव को प्रिय धतूरा, नारियल और बिल्वपत्र चढ़ाएं। नैवेद्य लगाकर शिव आरती करें और सुख-संपत्ति की प्रार्थना करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें