सोमवार, 8 अगस्त 2016

कभी न करे यह भूल -झाड़ू से समन्धित यह भूल लाती है घर में गरीबी



      जब आप अपने घर में शाम के समय और सूर्यास्त से पहले लगाने वाले झाड़ू के समय कूड़ा के साथ जो मिटटी निकलती है। उसे कभी घर से बाहर नही फेकना चाहिए अगर आप ने गलती से मिटटी को बाहर फेक देते है तो फिर लक्ष्मी जी आपके घर से बाहर चली जाती है और अलक्ष्मी घर में प्रवेश कर जाती है। इस लिए कभी भी शाम के समय  झाड़ू से निकली मिटटी को घर से बाहर न फेके ताकि आप के घर में सदैव लक्ष्मी जी वाश बना रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें